Nainital-Haldwani News

डेंगू की चपेट में नैनीताल जिला, एलाइजा किट खत्म होने से टेंशन बढ़ा

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। एक हफ्ते में डेंगू ने अपनी चपेट में 100 से ज्यादा लोगों को ले लिया है। डेंगू ने स्वास्थ्य प्रशासन को भी परेशान कर रखा है। पिछले एक हफ्ते में 150 से ज्यादा लोग हॉस्पिटल में भर्ती हुए है। हैरानी भरी बात यह है कि हल्द्वानी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में एक ही दिन में 80 लोगों की डेंगू होने की पुष्टि हुई है।हॉस्पिटल में 91 लोगों का सोमवार को एलाइजा टेस्ट हुआ था। डंगू के प्रकोप ने प्रशासन को भी टेंशन दे दिया है क्योंकि सुशीला तिवारी हॉस्पिटल एलाइजा किट समाप्त हो गई है। ऐसे में जांच करने का कोई संशाधन नहीं बचा है। तीस से ज्यादा मरीजों की जांच अटकी हुई है। डॉक्टर्स रेपिड टेस्ट के आधार पर डेंगू का इलाज कर रहा है। बता दे कि स्वास्थ्य विभाग एलाइजा टेस्ट के बाद ही डेंगू की पुष्टि करता है। जिले में डेंगू का आंकड़ा 466 पहुंच गया है। वहीं  2700 संदिग्ध मरीज सामने आए है। अब सफाल ये उठता है कि राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग लोगों को पूर्ण तैयारी होने व इलाज देने की बात करता है। लेकिन इस बार भी यह केवल बयान साबित हुआ है। क्योंकि सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में केवल राज्य ही नहीं बल्कि दूसरे राज्य के भी लोग आते है।

जिला संक्रामक रोग नियंत्रण अधिकारी नंदर कंडपाल के अनुसार एलाइजा किट इमरजेंसी के लिए मौजूद है। मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर शासन के पास डिमांड भेजी जाएगी। वहीं एसटीएच के डॉक्टर एके पांडे ने कहा कि एलाइजा किट खत्म होने से रोगियों को परेशानी हो रही है। विभाग ने अधिकारियों को इस विषय में जानकारी दे दी है। हॉस्पिटल में रेपिड टेस्ट के आधार पर रोगियों की जांच हो रही है।

To Top