नई दिल्ली: इंटरनेट पर पिछले 5 साल से कोई राज़ कर रहा है तो वह फेसबुक है। फेसबुक ने मौजूदा दौर में सोचने से लेकर व्यापार और विचारों के आदान प्रदान का नजरिया ही बदल दिया है। पूरी दुनिया के लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते है। इसका सोशल नेटवर्किंग में अपना ही एक दबदबा है क्योंकि इसके लांच होने के बाद भी कई सोशल नेटर्विंग साइट्स आई लेकिन कोई फेसबुक को टक्कर नहीं दे सका। फेसबुक के कामयाब होने के पीछे का राज यूज़र है और उसी से वह अपने व्यापार को आगे बड़ा रहा है।
आपको बता दें कि फेसबुक की कमाई इस साल की तीसरी तिमाही यानी जुलाई, अगस्त और सितंबर में 10.3 डॉलर तक पहुंच गई है। फेसबुक अपने हर यूजर से 5 डॉलर यानी करीब 325 रुपए तक कमा रहा है।ऐसा हम नहीं खुद फेसबुक ने कहा है। दरअसल शेयर मार्केट को दी जानकारी में फेसबुक ने कहा कि उसका मुनाफा इस साल की तिसरी तिमाही में 47 परसेंट तक बढ़ा है। फेसबुक के अनुसार उसकी सबसे ज्यादा कमाई अमेरिका और कनाडा से हुई है और यहां हर यूजर की कीमत 1355 रुपए तक बढ़ चुकी है।
फेसबुक की कमाई का स्त्रोत विज्ञापन है और दुनिया पर बड़ी कंपनिया लोगों तक अपनी वस्तुओं को पहुंचाने के लिए फेसबुक में विज्ञापन देती है।फेसबुक ऐड बेस्ड है। यानी कि फेसबुक की सबसे ज्यादा कमाई विज्ञापनों से ही होती है। इसके साथ ही फेसबुक अपने यूजर्स की पसंद नपसंद का डेटा थर्ड पार्टी कंपनियों को शेयर करती है । फेसबुक वीडियो के माध्यम से भी अपनी कमाई को बड़ा रहा है। यूज़र लाइव जाते है इससे इनका डाटा खर्च होता है और वह फेसबुक के लिए कमाई करता है। फेसबुक अपने यूज़रों की मदद से अमीर होती जा रही है।