Regional News

रामनगर राजकीय महाविद्यालय:प्रवेश नहीं मिलने पर छात्र नेताओं ने दी आत्मदाह की धमकी


रामनगर:राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश को लेकर चल रहे विवाद ने विकराल रूप ले लिया। महाविद्यालय के छात्र नेता 40 प्रतिशत से उत्तीण होने वालों छात्रों को प्रवेश ना मिलने से हड़ताड़ पर उतर आए है। उन्होंने उच्चशिक्षा मंत्री और महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।  भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेताओं ने महाविद्यालय प्रशाशन को आत्मदाह की चेतावनी दी। पूर्व छात्र अध्यक्ष सुमित लोहानी महाविद्यालय के पीजी ब्लॉक के छत पर चढ़ गए जिससे परिसर में हड़कंप फैल गया।महाविद्यालय प्रशाशन व पुलिस आक्रोशित छात्र नेताओं को समझने के प्रयासों में लगी हुई है। जिसक्रम ABVP नेता चंदन बिष्ट और नदीम अख्तर ने आत्मदाह की कोशिश की जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

वही कॉलेज में आंदोलन के दौरान कमल फुलारा मूर्छित को पुलिस अस्पताल ले गई।समर्थक एक छात्रा भी बेहोश हुई,उसे भी पुलिस अस्पताल ले गई ।तथा ABVP के दीप बेलवाल ने खुद पर कैरोसिन डाला,पुलिस ने हिरासत में लिया। पूर्व छात्र अध्यक्ष सुमित लोहानी महाविद्यालय के पीजी ब्लॉक के छत पर चढा,महाविद्यालय प्रशाशन व पुलिस ने आक्रोशित छात्र नेता को समझने के प्रयासों किये।काफी घंटों के प्रयासो के बाद पुलिस ने सुमित लोहानी को छत से उतने में सफलता हासिल की।मामले में प्रचार्य डॉक्टर हेमा प्रसाद ने महाविद्यालय को अनिश्चित कालीन बंद करने की घोषणा की। इस बार ऑनलाइन प्रक्रिया होने से कई छात्रों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने इस बार प्रवेश के लिए कटऑफ निकाली थी जिसमें कई छात्र जगह बनाने में नाकाम रहे थे। छात्र नेताओं का कहना है कि इस व्यवस्था ने कई छात्रों का भविष्य अंधेरे में डाल दिया। अगर अपने ही राज्य में छात्रों को एडमिशन नहीं मिलेगा तो वह कहा जाएंगे।

 

To Top