Champawat News

पहाड़ पर कोरोना की दस्तक, 16 वर्षीय कोरोना संक्रमित छात्रा की मौत

भारत में दर्ज हुई कोरोना वैक्सीन के कारण पहली मौत, केंद्र ने की पुष्टि

चंपावत: देशभर को अपने इशारों पर नचाने वाले जानलेवा संक्रमण कोरोना संक्रमण की उत्तराखंड में अब वापसी होती दिख रही है। स्वस्थ परिवेश के लिए विश्व में प्रसिद्ध हमारे पहाड़ों में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। बुरी खबर चंपावत से सामने आई है, जहां एंटीजन टेस्ट में संक्रमित पाए जाने के बाद एक 16 वर्षीय छात्रा ने दम तोड़ दिया है।

चंपावत से 12 किमी की दूरी पर स्थित च्यूराखर्क गांव की रहने वाली एक 16 वर्षीय छात्रा की मौत से पूरे प्रदेश में सनसनी मची है। खुद सीएमओ डॉक्टर केके अग्रवाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी बताया है कि एंटीजन जांच में छात्रा पॉजिटिव पाई गई थी।ऑक्सीजन लेबल कम होने के बाद छात्रा की मौत हो गई। पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक पढ़ें…

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने की अपडेट हल्द्वानी लाइव ने आपको दी थी। अब शुक्रवार को ही एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। छात्रा की मौत के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय है। बताया दा रहा है कि एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद छात्रा की तबियत बिगड़ी थी। इसलिए उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

चंपावत के सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल के मुताबिक च्यूराखर्क, चंपावत निवासी 16 वर्षीय रितिका खर्कवाल को गुरुवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार बुखार, जुकाम के साथ ही बालिका को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। एंटीजन टेस्ट में रितिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई। गुरुवार देर रात तबियत अधिक बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया गया था।

शुक्रवार को एकदम उसका ऑक्सीजन लेवल गिरने लगा, जिससे हर कोई दहशत में आ गया। ऑक्सीजन लेवल के साथ ही अन्य कुछ दिक्कतें होने पर रितिका को हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी चल रही थी। लेकिन इससे पहले ही बेटी ने दम तोड़ दिया। नवोदय में कक्षा 12वीं की छात्रा के 28 मार्च को पंतनगर टूर से लौटने की भी जानकारी मिली है। सीएमओ का कहना है कि छात्रा के जीनोम सीक्वेंस और आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

To Top