Featured

इस साल रक्षाबंधन पर बन रहे सात विशेष योग, जानें रक्षासूत्र बांधने का शुभ मुहूर्त


Rakshabandhan 2024:- देशभर में आने वाले त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। एक तरफ जहां भाई-बहन अपने घरों को इस त्यौहार के लिए लौटने लगे हैं, वहीं बाजारों में भी काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है। परंतु इस साल का रक्षाबंधन, बीते कुछ सालों जैसा नहीं है। बता दें कि इस साल रक्षाबंधन का पर्व 181 सालों बाद सात विशेष योगों के साथ 19 अगस्त को मनाया जा रहा है।

क्या हैं सात विशेष योग?

Join-WhatsApp-Group

इस साल रक्षाबंधन अपने एक विशेष रूप में आ रहा है। इस साल रक्षाबंधन के पर्व पर लक्ष्मी नारायण योग, शुक्र आदित्य योग, बुधादित्य योग, शशनामक राजयोग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग जैसे सात विशेष योग बन रहे हैं। इन योगों के प्रभाव से भक्तों को मां सरस्वती और मां लक्ष्मी की कृपा के साथ-साथ भगवान शिव का भी आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। (Raksha Bandhan seven auspicious yogas after 181 years)

सात योगों की विशेषता

बताते चलें रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बन रहे इन सात योगों पर किए जाने वाले सभी शुभ कार्यों में सफलता की प्राप्ति होती है। इसके अलावा इस साल रक्षाबंधन के दिन सावन का अंतिम सोमवार भी पड़ रहा है। इसे लेकर लक्सर के ज्योतिषाचार्य विपिन शर्मा और पंडित संदीप भारद्वाज शास्त्री क्या कहना है कि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि का भी है। हालांकि भद्रा के साये के कारण मुहूर्त को लेकर कुछ असमंजस की स्थिति है। ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश शुक्ला के बताया कि पूर्णिमा की तिथि के साथ ही भद्रा की भी शुरुआत हो जाएगी जो दोपहर 1:30 बजे तक रहेगी। (Raksha Bandhan 2024)

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

भद्रा काल को लेकर मान्यता है कि रावण की छोटी बहन शूर्पणखा ने भद्रा काल में ही अपने भाई रावण को रक्षा धागा बांधा था। इसके पश्चात रामायण की कथा अनुसार भगवान राम ने रावण का वध कर दिया था। इस कारण भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है तथा इसके समाप्त होने के बाद ही बहिनें अपने भाइयों को राखी बांधती है।

इस साल 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन का सबसे बेहतर समय दोपहर 1:30 बजे से लेकर सायं 4:15 बजे के बीच रहेगा। यदि आवश्यक हो तो भद्रा के पुच्छ काल में सुबह 9:50 से 10:50 के बीच भी राखी बांधी जा सकती है। (Raksha Bandhan 2024 auspicious time)

To Top