Almora News

सेना में शामिल होने के लिए फर्जीवाड़ा, अल्मोड़ा में पकड़ा गया ताहिर खान कागजों में बन गया अमित

अल्मोड़ा: हल्द्वानी से फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर अग्निवीर भर्ती में शामिल हुए युवक के पकड़े जाने के बाद लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। रानीखेत में हो रही भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती में ताहिर खान पुत्र अहसान खान निवासी अलीपुरा थाना ककोड़ तहसील सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर पकड़ा गया। उसने फर्जी तरीके से अपना फर्जी स्थाई निवास, जाति निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जनपद नैनीताल के हल्द्वानी से बनाया था। बता दें कि दस्तावेज और प्रवेश पत्र जांच के दौरान मिलट्री इन्टेलीजेंस, मिलट्री पुलिस एवं भर्ती कार्यालय की संयुक्त टीम ने युवक को पकड़ा। इसके बाद उसे पुलिस को सौंपा गया।

रानीखेत पुलिस ने जांच की तो ताहिर खान पुत्र अहसान खान ने अमित नाम से अपने दस्तावेज बनाए हुए थे। ताहिर खान को निर्गत एडमिट कार्ड में दर्ज रजिस्ट्रेशन नम्बर किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। फर्जीवाड़े के जरिये सेना में भर्ती होने पहुंचा युवक दौड़ में तो सफल रहा लेकिन वह आगे के दौर में पहुंचने से पहले पकड़ा गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ 420 आईपीसी में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को ये भी शक है कि क्या इस तरह का कोई गिरोह उत्तराखंड में काम कर रहा है।

To Top