Dehradun News

IPL के शौक ने उत्तराखंड के अजीत सिंह को बनाया करोड़पति, किस्मत हो तो ऐसी…


देहरादून: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2023) भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए केवल एक लीग ना होकर इससे कहीं ज्यादा बढ़कर है। भारतीय फैंस तो इसे क्रिकेट के त्योहार की संज्ञा देते हैं। इस लीग में क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के अलावा फैंस भी कई बार मालामाल हो जाते हैं। ड्रीम 11 (Indian Fans Dream 11) जैसे कई सारे ऐप की मदद से पहाड़ के लोग भी काफी पैसा कमा रहे हैं। अब जौनसार के एक युवा के करोड़पति बनने की जानकारी मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ड्रीम-11 के चक्कर में युवक पहुंचा जेल, होटलकर्मी ने चोरी के बाद किया खुलासा

दरअसल, वर्तमान में विकासनगर तहसील (Vikasnagar, Dehradun) में स्टांप विक्रय का काम करने वाले तौली भूड़ निवासी अजीत सिंह तोमर मूल रूप से तहसील कालसी की खत फरटाड़ के रहने वाले हैं। वह एलएलबी डिग्री होल्डर भी हैं। आईपीएल (IPL Match Dream 11) के इस सीजन के तीसरे मुकाबले (LSG Vs DC) में अजीत ने ड्रीम 11 पर दो टीमें बनाई थीं। इस मैच में लखनऊ की टीम को जीत मिली और इधर अजीत करोड़पति बन गए।

एक टीम पर अजीत (Ajeet Singh Tomar Dream 11 Uttarakhand) को डेढ़ करोड़ रुपए मिलने थे। मगर वो टीम दूसरे स्थान पर रही, इसलिए उन्हें 40 लाख ही नसीब हुए। वहीं, दूसरी टीम पर एक करोड़ मिलने वाले थे और वह पहले स्थान पर रहे। अब तीस फीसदी रुपए कटकर उनके अकाउंट में आ गए हैं। इसे वाकई किस्मत का चमकना कहा जा सकता है। उनके परिवार में सभी खुश हैं। हालांकि, हल्द्वानी लाइव आपसे अनुरोध करता है कि ड्रीम 11 जैसे ऐप की आपको लत लग सकती है, इसलिए सोच समझकर ही खेलें।

To Top
Ad
Ad