Almora News

दिवाली के बाद चार दिन के लिए बंद रहेगा अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग

नैनीताल- राष्ट्रीय राजमार्ग खैरना से काकडीघाट तक मलवा सफाई होने के कारण आगामी 7 नवम्बर से 10 नवम्बर तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग सुनील कुमार ने कहा कि खैरना से काकडीघाट के मध्य आपदा दौरान भारी मलवा आया है, जिससे दुर्घटना जोन बना हुआ है, इसलिए सुरक्षित यातायात हेतु मलवा हटाना अति आवश्यक है।अधिशासी अभियन्ता राष्टीय राजमार्ग सुनील कुमार ने कहा कि खैरना से काकडीघाट के मध्य आपदा दौरान भारी मलुवा आया है जिससे दुर्घटना जोन बना हुआ है, इसलिए सुरक्षित यातायात हेतु मलवा हटाना अति आवश्यक है।

बता दें कि उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में बीते महीने आई आपदा ने भारी तबाही मचाई थी। कई घर बह गए थे तो कई लोगों की मलवे में दबने से मौत हो गई थी। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन के वजह से हाईवे बंद हो गए थे। कई मार्गों को खोलने का काम अभी भी चल रहा है। वहीं जिन मार्गों में यात्रा करना खतरा है वहां पर प्रशासन यातायात को रोक कर मलवा हटाने का काम कर रही है।

To Top