Rajasthan

राजस्थान में एक करोड़ परिवारों को फ्री में मिलेगा राशन… ऐसे उठाएं योजना का लाभ और शेयर करें

नई दिल्ली: राजस्थान में सात महीने बाद चुनाव होने हैं और ऐसे में कांग्रेस चुनावी हवा को अपनी ओर करने के लिए जनता के लिए तमाम योजनाएं ला रही है। राज्य में महंगाई राहत कैंप में सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थी रजिस्ट्रेशन करवाकर फायदा उठा सकते हैं। इन योजनाओं में अन्नपूर्णा फूड पैकेट की काफी चर्चा हो रही है जहां 24 अप्रैल से प्रदेश में सरकार खाद्य सुरक्षा योजना यानि कि एनएफएस में चयनित 1.06 करोड़ परिवारों को हर महीने अन्नपूर्णा फूड पैकेट बांटा जाएगा।

इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र परिवारों को महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। सरकार ने महंगाई राहत कैंप में 10 योजनाओं को जगह दी है। बता दें कि 24 अप्रैल से प्रदेश में सरकार की चुनावों को देखते हुए सबसे बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है।

गहलोत सरकार ने फ्री राशन देने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) से जुड़े परिवारों को लाभ मिलेगा। इन्हें निशुल्क फूड पैकेट बांटे जाएंगे। वहीं सरकार की ओर से दिए जाने वाले पैकेट में एक-एक किलो चना दाल, चीनी, नमक और एक लीटर खाद्य तेल, 100-100 ग्राम मिर्ची पाउडर-धनिया पाउडर और 50 ग्राम हल्दी पाउडर होगी। इसका पूरा खर्चा सरकार उठाएगी जो कि 392 करोड़ रुपए होगा। हर पैकेट पर 370 रुपए का खर्चा आएगा।

ये पैकेट सहकारिता विभाग ने कॉनफैड की ओर से सामग्री खरीद कर तैयार करवाए हैं। वहीं आम जनता को उचित मूल्यों की दुकानों (एफपीएस) पर यह पैकेट दिए जाएंगे जिनके वितरण को सहकारिता विभाग कंट्रोल करेगा। इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने बताया था कि राजस्थान के हर जिले में 24 अप्रैल, 2023 से महंगाई राहत कैंप लगने जा रहा है जहां सरकार की 10 योजनाओं को शामिल किया गया है।

To Top