Haridwar News

सेक्स वर्धक दवाएं बेचने के लिए बाबा रामदेव की फोटो लगाई,उत्तराखंड पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा

देहरादून: रुपए कमाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। इसकी आड़ में वह किसी के भी नाम का इस्तेमाल कर देते हैं जो कानून का उल्लंघन है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां नकली सेक्स वर्धक दवाएं बेचने के लिए लोगों ने योग गुरु स्वामी रामदेव की फोटो का इस्तेमाल किया। उत्तराखंड पुलिस ने आगरा से दो लोगों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों को हरिद्वार न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। गिरोह के मास्टर माइंड की तलाश पुलिस कर रही है।

एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 28 जुलाई 2021 को दिव्य योग मंदिर पतंजलि फेस-1 के प्रतिनिधि राजू वर्मा ने द्वारा बहादराबाद थाने में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि अश्लील वेबसाइटों पर सेक्स वर्धक दवा बेचने के लिए स्वामी की फोटो का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बाद मामले की जांच रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने शुरू की और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, सीडीआर लोकेशन के बाद आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र की नीरव निकुंज कॉलोनी में चल रहे कॉल सेंटर में रेड मारी। पुलिस ने कॉल सेंटर में छापेमारी के दौरान तीन लैपटॉप, दो लैपटाप चार्जर, तीन माउस, फर्म के दो स्टांप, पांच मोबाइल, की पैड वाले 55 मोबाइल, आठ मोबाइल चार्जर, स्वामी रामदेव के अश्लील प्रिंटेड फोटो वाले विज्ञापन, सेेक्स वर्धक दवा के ऑनलाइन डिस्पैच के लिए रखे गए छह पैकेट, 10 ब्लैंक सिम कार्ड और अन्य वस्तुएं बरामद की हैं।

पुलिस ने आकाश शर्मा निवासी सेक्टर-8, मकान नंबर 1048, आवास-विकास कॉलोनी निकट सेंट्रल जेल, थाना जगदीशपुरा, आगरा और सतीश कुमार निवासी किशोरपुरा, थाना जगदीशपुरा, आगरा को कॉल सेंटर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि गिरोह का सरगना गजेंद्र यादव निवासी ग्राम बाईपुर थाना सिकंदरा का रहने वाला है। उसने गांव में प्रधान का चुनाव भी लडा है। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पकड़े गए युवकों ने बताया कि वह विज्ञापन के माध्यम से इस काम जुड़े थे। उनके पास नौकरी नहीं थी।

To Top