Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी दमुवाढूंगा के पेट्रोल पंप को लेकर RTI में बड़ा खुलासा

हल्द्वानी: शहर के एक पेट्रोल पंप को लेकर बड़ा हंगामा हो गया है। आरटीआई में पता चला है कि उक्त पेट्रोल पंप के नक्शे के लिए जिला विकास प्राधिकरण ने तय शुल्क से काफी कम रुपए लिए हैं। जो एक बड़ी गलती है। आरटीआई कार्यकर्ता रवि जोशी ने दस्तावेजों के हवाले से प्राधिकरण पर आरोप लगाया है।

आरटीआई कार्यकर्ता रवि जोशी ने बताया कि साल 2021 नवंबर में पास हुआ दमुवाढूंगा स्थित पेट्रोल पंप का नक्शा प्राधिकरण ने केवल 281819 रुपए में पास किया था। आरटीआई से ज्ञात हुआ कि शुल्क लेने में नियमों की अनदेखी की गई। अब प्राधिकरण ने पेट्रोल पंप संचालक को नोटिस भेज दिया है और शुल्क लेने में गलती हुई है। इसलिए 13 लाख रुपये और जमा करने होंगे।

जानकारी के मुताबिक गड़बड़ी की आशंका के बाद ही आरटीआइ के तहत सभी सूचना मांगी गई थी। रवि जोशी ने संबंधित जेई के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि साजिश के तहत राजस्व को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हुई है। इसलिए जेई के कार्यकाल में पास सभी नक्शों की जांच होनी चाहिए। संयुक्त सचिव प्राधिकरण ऋचा सिंह ने कहा कि नक्शों का दोबारा आकलन करने के निर्देश दिए हैं।

To Top