Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: रमेश बिष्ट ने हज़ारों युवाओं को दिया स्टार्टअप का Idea,घर बैठे हो रही है आमदनी

हल्द्वानी: आपने अक्सर कहते हुए सुना होगा कि भारत युवाओं का देश है और युवा ही कल के भारत का सपना हैं। वाकई यह बात सच है, युवाओं का ज़्यादा तादात में होना किसी भी देश के लिए आगे बढ़ने की पूंजी होता है। बहरहाल हमारे हिंदुस्तान में अब नौकरीपेशा युवाओं के साथ ऐसे युवाओं की भी भीड़ आ रही है जो कि अपना खुद का काम स्थापित कर के खुद को और देश को आत्मनिर्भर बनाने में जुटे हैं।

इसके अलावा कुछ ऐसे युवा लोग भी हैं जो खुद की कंपनी स्थापित कर के अपने साथ साथ युवाओं को भी स्वरोजगार पैदा करने के मौके दे रहे हैं। जिसमें एक नाम हल्द्वानी के बिष्ट उद्योग का भी आता है। बिष्ट उद्योेग के प्रबंधक रमेश बिष्ट ने ना तो केवल खुद को बल्कि हल्द्वानी और आस पास के हज़ारों युवाओं को आत्मनिर्भरता के पड़ाव पर ला खड़ा किया है। बिष्ट कंपनी युवाओं की मदद भी करती है और साथ ही समाज को मजबूत करने का भी काम कर रही है।

हल्द्वानी कमलुआगंजा स्थित बिष्ट कैंडल एंड लाइट ट्रेडिंग कंपनी, जो कि हल्द्वानी और आसपास में बिष्ट उद्योग के नाम से प्रसिद्ध है, पिछले कई सालों से युवाओं को रोजगार पैदा करने के औजार मुहैया करा रही है। कंपनी कई सालों से स्टार्टअप करने वाले युवाओं की मदद कर रही है।

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा हाईवे पर चील के मृत मिलने से मचा हड़कंप,शव को हल्द्वानी पहुंचाया गया

यह भी पढ़ें: स्वामित्व योजना से जुड़ेंगे उत्तराखंड के टिहरी, उत्तरकाशी और नैनीताल जिले

बिष्ट उद्योग में उपलब्ध मशीनों को आप बहुत कम दामों में खरीद कर स्टार्टअप खोल कर आत्मनिर्भर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। यहां से मशीनें खरीद कर लोग बड़े-बड़े स्टार्टअप खोल रहे हैं। कई लोग तो अब अपनी आय पूरी तरह से स्थापित कर चुके हैं और आत्मनिर्भर भी बन चुके हैं।

आप भी बिष्ट उद्योग से तरह तरह की मशीनें जैसे स्लीपर, पेपर दोना प्लेट, चाऊमीन, रुई बत्ती, साबुन, सर्फ, बांस स्टिक मेकिंग हेयरबैंड रबड़ मशीन और पेपर दोना मशीन, पेपर कप मशीन, अगरबत्ती मेकिंग मशीन, धूपबत्ती मशीन, कपूर मेकिंग मशीनें खरीद सकते हैं और अपना एक नया काम शुरू कर सकते हैं, जिससे आप आत्मनिर्भर हेने की तरफ अग्रसर हो सकेंगे। अगर आप बिष्ट उद्योग से जुड़ते हैं तो आजकल एक नई स्कीम के मुताबिक आपको महज 25,900 रुपए खर्च करने हैं और आप उससे अपनी आमदनी के माध्यम स्थापित कर सकते हैं।

कंपनी मशीनों के साथ साथ अपने ग्राहकों को उनका कच्चा माल भी देती है। साथ ही साथ मशीनों और कच्चे माल के इस्तेमाल के अलावा उपभोक्ताओं को ट्रेनिंग भी कंपनी द्वारा ही दी जाती है। आप भी आईए और मशीने खरीद कर स्टार्टअप की शुरुआत कर दीजिए। इससे बढ़िया मौका आपको नहीं मिल सकता। बिष्ट उद्योग के प्रबंधक रमेश बिष्ट के अनुसार मात्र 25,900 रु में आप मशीनों को कंपनी से खरीद कर ला सकते हैं। इससे संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिये आप www.bishtudhyog.com पर जा सकते हैं या फ़िर 9639565309,9720412107,8979536621,7617643577 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस के साथ युवती ने की अभद्रता, पुलिस ने लिया एक्शन और भेजा जेल

यह भी पढ़ें: रोडवेज कर्मचारियों को नहीं मिल रहा था ESI का लाभ, विभाग की लापरवाही सामने आई

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:एपण गर्ल अभिलाषा का चला जादू,अमेरिका से आ रही है एपण साड़ी की डिमांड

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:राहत भरी खबर, लॉकडाउन के बाद से बंद 18 ट्रेनों का संचालन होगा शुरू

To Top