देहरादून:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के नतीजों के इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। इंटर के परीक्षाफल 30 जुलाई को घोषित किए जाएंगे,वहीं हाईस्कूल के छात्रों को इंतजार करना होगा, उनके नतीजे 5 दिन बार जारी किए जाएंगे।
इस बारे में बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह ने कहा कि तय समय में रिजल्ट जारी किया जाएगा और तैयारी पूरी कर लसी गई है। 12वीं कक्षा का परिणाम 30 जुलाई शुक्रवार को जारी किया जाएगा,वहीं 10वीं के परीक्षा अगस्त के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड बोर्ड ने भी परीक्षाफल की तारीख घोषित कर दी है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने कहा कि 10वीं और 12वीं का 31 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे। छात्रों के 9वीं, दसवीं के अंकों के आधार पर परीक्षाफल घोषित होगा। जो छात्र-छात्राएं परीक्षाफल से असंतुष्ट होंगे, उन्हें एक महीने के भीतर आवेदन करना होगा।
हालात सामान्य होने के बाद परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा। बता दें कि साल 2020-21 हाईस्कूल में 1 लाख 48 हजार 350 और इंटरमीडिएट में 1 लाख 22 हजार 198 छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत थे लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा था।
उत्तराखंड:शादी के दो माह बाद हुआ बच्चा,नवविवाहिता मां ने झाड़ियों में फेंका