Champawat News

उत्तराखंड: इंटरनेशनल खिलाड़ी ज्योति बिष्ट भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनीं


Uttarakhand News: Jyoti Bisht Success Story: उत्तराखंड की एक ओर बेटी भारतीय सेना का हिस्सा बन गई है। पहले देवभूमि का नाम बतौर अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी रौशन करने वाली ज्योति बिष्ट भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गईं हैं। मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले की रहने वाली ज्योति बिष्ट सीडीएस उत्तीर्ण कर भारतीय सेना में शामिल होने के सपने को साकार किया है। ज्योती को संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा में मिली कामयाबी के बाद उनके गांव में खुशी का माहौल है।ज्योति के पिता राम सिंह बिष्ट नैनीताल बैंक में कार्यरत हैं जबकि मां माधवी देवी गृहिणी हैं।

जानकारी के मुताबिक, ज्योति बिष्ट ने प्रारंभिक शिक्षा मल्लिकार्जुन स्कूल और केंद्रीय विद्यालय लोहाघाट से प्राप्त की। आपकों याद दिला दें कि ज्योति सीबीएसई से 12वीं कक्षा की परीक्षा में चंपावत जिले की टॉपर रहीं हैं। इसके अलावा वो एक कराटे खिलाड़ी भी हैं। ज्योति ने कराटे में साउथ एशियन चैंंपियनशिप और दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर राज्य और राष्ट्रीय कराटे में कई स्वर्ण पदक जीते हैं। ज्योति ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया। इसी दौरान वो सीडीएस की तैयारी भी कर रही थी। परिश्रम ने फल दिया और अब ज्योती लेफ्टिनेंट बनीं हैं।

ज्योति की सफलता पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेश मेहता, उत्तराखंड सोबोकान कराटे चीफ लक्ष्मण सिंह बिष्ट, कराटे कोच दीपक अधिकारी, बीसी पंत, प्रह्लाद सिंह मेहता, विजय रावत समेत जिला कराटे एसोसिएशन अध्यक्ष आदि ने खुशी जताई है।

To Top
Ad
Ad