Uttarakhand News

उत्तराखंड में अप्रैल शुरू होने से पहले बर्फबारी, मौसम विभाग ने कई जिलों के जारी किया अलर्ट

Uttrakhand weather update:- उत्तराखंड राज्य में मौसम का मिजाज बदलने में वक्त नहीं लगता। मार्च के खत्म होने से पहले ही शनिवार सुबह 5:00 बजे मौसम ने अचानक फिर से करवट बदल ली। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में शनिवार सुबह से आंधी तूफान की स्थिति बनती नजर आई। इस के कुछ देर बाद ही उत्तराखंड में तेज गर्जना के साथ बारिश देखने को मिली । वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर बसे चारों धामों में शनिवार सुबह की शुरुवात तेज बारिश और बर्फबारी के साथ हुई।

मार्च के महीने में कम बारिश होने के कारण उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने लगी थी। परंतु शनिवार सुबह हुई बारिश के चलते मौसम बेहतर हो गया। बारिश और ऊंची चोटियों पर हिमपात के कारण किसानों को भी राहत मिली है। काफी दिनों बाद फसलों को बारिश का पानी उपलब्ध होने के कारण, किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं।मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड के कई जिलों में आज और कल तेज बारिश होने की संभावनाएं जताई गई है। वही उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की भी आशंका लगाई जा रही है। तराई भाभर वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है।उत्तराखंड के मैदानी इलाकों की बात की जाए तो, यहां हल्की बूंदाबादी और छोटे पैमाने पर बारिश देखने को मिलेगी।

चार धाम में बर्फबारी की सौगात

शनिवार सुबह को बदले मौसम के मिजाज के कारण उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बसे चार धामों में आंधी तूफान व तेज गर्जना के साथ बारिश देखने को मिली। इस के साथ ही चार धाम में हुई हल्की बर्फबारी से ठंड और बढ़ गई। रुद्रप्रयाग में केदारनाथ घाटी, चमोली में बदरीनाथ धाम और उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी में शनिवार सुबह से तेज बारिश के साथ हल्की बर्फबारी भी शुरू हो गई ।

मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा राज्य के पांच पहाड़ी जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। इसके अलावा छह जिलों पौड़ी, टिहरी, चमोली, देहरादून नैनीताल और अल्मोड़ा में तेज गरज के साथ बारिश का अपडेट दिया गया है। तेज हवा और बारिश के चलते मौसम विभाग द्वारा पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।मौसम विज्ञान केंद्र, दून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पूरे राज्य और खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश होगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

बताते चलें कि मौसम के परिवर्तन के चलते देहरादून का अधिकतम तापमान 30°c और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रहा। पहाड़ी क्षेत्रों की बात की जाए तो, बदरीनाथ धाम में इस वक्त अधिकतम तापमान -1°c और न्यूनतम तापमान -7°c सेल्सियस दर्ज किया गया है।

To Top