Uttarakhand News

उत्तराखंड में सस्पेंस बरकरार…आखिर दिल्ली क्यों गए हैं सीएम धामी ?

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले के बाद जब से विधानसभा भर्ती पर आंच आई है, तभी से सियासत गर्म हो गई है। मुख्यमंत्री धामी समेत भाजपा हाईकमान के कदमों पर नजर रखी जा रही है। अब सीएम धामी के दिल्ले जाने के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा को और हवा मिल गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को उनकी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात होगी।

गौरतलब है कि बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली पहुंचकर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की। इधर, उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीएम धामी की मुलाकात की चर्चा भी रिपोर्ट्स में हैं। माना जा रहा है इस दौरान वह उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और विधानसभा भर्ती मामले के संबंध में फीड बैक दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवरात्र पर्व के आसपास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल का विस्तार या उसमें फेरबदल कर सकते हैं।

To Top