Uttarakhand News

वक्त कम है और काम अधिक है,टीम वर्क पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भरोसा, नया एक्शन

हल्द्वानी: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कुर्सी संभालने के बाद अपने फैसलों से चर्चाओं में हैं। उन्होंने नौकरी व कोरोना वायरस के चलते स्थगित हुई भर्तियों को लेकर युवाओं को राहत दी है। पहली कैबिनेट के बाद साफ हुआ है कि प्रदेश का मुखिया अलग सोच के साथ आगे बढ़ने का प्लान बना रहे हैं। जिसमें वरिष्ठ मंत्रियों के अनुभव का इस्तेमाल होगा और युवाओं के भविष्य का रोडमेप तैयार होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने वापस विभागों का बोझ भी नहीं रखना चाहते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंत्रिमंडल के साथियों को मुख्यमंत्री विभाग वितरित करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत ने स्वास्थ्य मंत्री अपने पास ही रखा था लेकिन पुष्कर सिंह धामी सरकार में अलग स्वास्थ्य मंत्री होगा। यह विभाग किसी अनुभवी मंत्री को दिया जा सकता है। सुबोध उनियाल और हरक सिंह रावत के नाम पर मोहर लग सकती है।

विभागों के बंटवारे की कसरत सोमवार को पूरी नहीं हो सकी। अब मंगलवार को मंत्रियों को विभाग मिलने की उम्मीद है। धामी के पास अपने फैसलों से छाप छोड़ने के लिए केवल 6 महीने का वक्त है। वह अपनी इस रणनीति से साफ कर रहे हैं कि वह टीम लिड करना जानते हैं और उसके साथ ही आगे बढ़ेंगे।

To Top
Ad