Uttarakhand News

उत्तराखंड में नया नियम, कूड़े की शिकायत के लिए ई-मेल करें, 48 घंटे में होगा काम

हल्द्वानी: अब अगर आपके आसपास, शहर में या कहीं भी कूड़ा फैला हुआ है और उसका निस्तारण नहीं किया जा रहा है। तो ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। उत्तराखंड में एक मेल से आपका काम हो जाएगा। दरअसल हाईकोर्ट ने ई-मेल आईडी जारी की है। जिसपर ई-मेल भेजने के 48 घंटे के अंदर उक्त कूड़े की शिकायत का निपटारा किया जाएगा।

ऐसे में अगर आपके आसपास भी कूड़े का निस्तारण नहीं हो रहा है तो इस ई-मेल आईडी ([email protected]) पर शिकायत दर्ज कराएं। बता दें कि हाईकोर्ट ने दोनों मंडल के आयुक्तों को आदेशित किया है कि 48 घंटे में शिकायत का हल हो जाना चाहिए। बता दें कि सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, कूड़ा निस्तारण के मामले में दायर याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई की।

सुनवाई के दौरान आदेश जारी किया गया। इसमें एक ई-मेल आईडी जारी की गई थी, जिस पर आने वाली कूड़े की शिकायतों को दोनों मंडलायुक्तों को 48 घंटे के भीतर निपटारा करना होगा। निकायों को भी सफाई का टारगेट दिया गया है। साथ ही सचिव शहरी विकास के नेतृत्व में मॉनिटरिंग को समिति का गठन किया गया है।

To Top
Ad