Dehradun News

उत्तराखंड में बारिश से भारी तबाही, वाहनों की आवाजाही के दौरान ही टूटा रानी पोखरी पुल

उत्तराखंड में बारिश से भारी तबाही, वाहनों की आवाजाही के दौरान ही टूटा रानी पोखरी पुल

देहरादून: प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश कहर बन कर बरस रही है। कई जगह रास्ते बंद हो रहे हैं तो कहीं कहीं पर जान पर आ जा रही है। ऐसा ही एक दृश्य जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास देखने को मिला जब यहां पर ऋषिकेश-जौलीग्रांट एयरपोर्ट के बीच रानीपोखरी में पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। कई गाड़ियां नदी में गिर गई हैं।

उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही कई क्षेत्रों में बारिश लगातार बरस रही है। इसी के चलते शुक्रवार को भी बड़ा नुकसान हो गया। रानीपोखरी में पुल क्षतिग्रस्त होने से लोगों की जान पर बन आई। बताया जा रहा है कि कई गाड़ियां नदी में गिर गई हैं। साथ ही वीडियो में देखा जा सकता है लोग कैसे जान बचा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: टिहरी गढ़वाल निवासी युवक को अदालत ने मृत्युदंड की सजा सुनाई

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट,आपातकाल हेतु हेलीकॉप्टर भी हुए तैनात

इसके अलावा गंगोत्री राजमार्ग पर फकोट के पास आल वेदर रोड का हिस्सा बहा जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई। भिन्नु गदेरे के उफान पर आने से सड़क बही है। जिसकी वजह से आने वाले दिनों में गंगोत्री राजमार्ग बंद रहने की आशंका है।

वहीं मालदेवता –सहस्रधारा लिंक रोड कई मीटर तक नदी में समा गया है। जानकारी के अनुसार घटना खेरी गांव में सड़क धंसने से अब तक दो वाहन बह गए हैं। इधर, दून-मसूरी मार्ग और ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर दिनभर रुक-रुककर भूस्खलन होता रहा। कुमाऊं में भी हालात कुछ खास नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: MBPG छात्रसंघ के पूर्व उप सचिव रवि यादव की पुण्यतिथि,जनसेवा के सपनें को पूरा कर रही है टीम रोटी बैंक

यह भी पढ़ें: पढ़ने की उम्र में परिवार का पेट पाल रही है नन्ही बिटिया शोभा भट्ट,आइए मदद करते हैं

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने की कई बड़ी घोषणाएं, बिजली बिलों में इन लोगों को मिलेगा फायदा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पत्नी के साथ बाजार गए युवक का हुआ प्रेमिका से सामना, चप्पलों से हो गई पिटाई

To Top