Dehradun News

उत्तराखंड रोडवेज की शुरुआत, देहरादून से खाटू श्याम मंदिर के लिए सीधी बस शुरू

देहरादून: राजस्थान स्थित खाटू श्याम मंदिर के लिए देहरादून के सेलाकुई से उत्तराखंड रोडवेज ने बस सेवा शुरू कर दी है। ये बस प्रतिदिन शाम 3:30 बजे राजस्थान के लिए रवाना होगी। बुधवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की सीधी बस सेवा की शुरुआत हो गई। विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद बस को रवाना किया।

जानकारी के अनुसार, बस शाम 3:30 बजे सेलाकुई से रवाना होगी। प्रात: 10 बजे खाटू श्याम धाम पहुंचेगी। शाम 4:30 बजे धाम से सेलाकुई के लिए रवाना होगी। सुबह 7 बजे सेलाकुई पहुंचेगी। बस के विधायक प्रतिनिधि अनिल नौटियाल, परिवहन निगम के अधिकारी संजय गुप्ता, सुरेंद्र मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि खाटू श्याम के प्रति क्षेत्र के लोगों की अटूट आस्था है। ये संख्या लगातार बढ़ रही है और रोजाना देहरादून से भक्त खाटू श्याम मंदिर जाते हैं।

फिलहाल साधारण बस सेवा शुरू की गई है। अगर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो एसी बस सेवा शुरू करने की बात भी कही गई है। इसके अलावा बस सेवा के शुरू होने से दिल्ली और जयपुर जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा होगी। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष अनुज महावर, संजीव कुमार, नरगिस कुमार, धनंजय बिष्ट, विकास गुप्ता, अरुण प्रकाश भट्ट, संजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे। सभी ने परिवहन निगम का धन्यवाद भी किया।

To Top