Uttarakhand News

जरूरी खबर: उत्तराखंड आ रहे पर्यटकों के लिए पुलिस का संदेश, DGP का वीडियो देखें…

देहरादून: नव वर्ष के मौके पर उत्तराखंड के पर्यटक स्थल किस तरह से सैलानियों की भीड़ से खचाखच रहते हैं। यह हर कोई जानता है मगर नववर्ष का मौका उत्तराखंड पुलिस के लिए भी बड़ा सिरदर्द लेकर आता है। ऐसे में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने वीडियो जारी कर नव वर्ष पर उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों और यहां के स्थानीय लोगों से एक विशेष अपील की है।

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि नैनीताल, ऋषिकेश, मसूरी, हल्द्वानी सहित अन्य जगहों पर नए साल के मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों का सहयोग भी हमें चाहिए। उन्होंने खासतौर पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों से शांति पूर्वक जश्न मनाने की अपील की है। डीजीपी ने कहा कि अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगी खतरे में ना डालें।

To Top