Chamoli News

आली गांव के लाल ने दुबई में जीता इंटरनेशनल खिताब, आप पर हमें गर्व है दिगंबर रावत

चमोली: जहां जहां सफलता पाने का मौका मिला है, वहां वहां उत्तराखंड के युवाओं ने अपने जज्बे और मेहनत से नाम रौशन किया है। अब इंटरनेशनल चैंपियनशिप में चमोली के दिगंबर सिंह रावत ने पूरे देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (Mixed Martial Art) चैंपियनशिप में दिगंबर सिंह खिताब जीत लिया है।

चमोली जिले के गैरसैंण विकासखंड के आली गांव से निकलकर 23 वर्षीय दिगंबर रावत ने उक्त चैंपियनशिप के लाइट वेट कैटेगरी में अपने प्रतिद्वंदी अकीब अली को हराकर जीत हासिल की। उन्होंने अकीब अली को पटखनी देते हुए खिताब अपने नाम किया। इसके बाद से ही पूरे जिले मे हर्ष का माहौल है। सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब बधाईयां मिल रही हैं।

चमोली में आयोजित राज्य स्तरीय गौचर मेले में लोगों ने दिगंबर के मैच के लिए बड़ी स्क्रीन लगा रखी थी। यहां पर इकठ्ठा होकर लोगों ने उनकी प्रतियोगिता देखी। जैसे ही दिगंबर रावत ने प्रतियोगिता में जीत हासिल की, वैसे ही सब नाचने लगे। दिगंबर सिंह रावत को हल्द्वानी लाइव की पूरी टीम की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।

To Top