Uttarakhand News

बागेश्वर में तैनात डॉ. नेहा को बधाई दीजिए, केबीसी में जीत लिए साढ़े 12 लाख रुपए

बागेश्वर में तैनात डॉ. नेहा को बधाई दीजिए, केबीसी में जीत लिए साढ़े 12 लाख रुपए

गदरपुर: बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति के नए एडिशन के साथ वापिस आ रहे हैं। इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है। शुरुआत के एपिसोड में ही उत्तराखंड के लिए एक खुशखबरी आई है। बागेश्वर में तैनात डॉ. नेहा बठला ने लाखों रुपए जीत लिए हैं।

सोनी टीवी पर इंडियन आइडल के खत्म होने के बाद कौन बनेगा करोड़पति यानी केबीसी का प्रसारण शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए बागेश्वर में तैनात वेटनरी डॉक्टर नेहा बठला का चयन हुआ था। बता दें कि ये नेहा का पहला ही प्रयास था जिसमें वह सफल हो गईं।

डॉक्टर नेहा बठला के पिता जिला ऊधमसिंह नगर के गदरपुर में किसान हैं। नेहा के पति चिकित्सक हैं। बहरहाल खुशी की बात ये है कि डॉ. नेहा सिर्फ शो में ही नहीं पहुंची बल्कि उन्हें अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर भी बैठने का मौका मिला।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में युवाओं की बल्ले बल्ले, विभिन्न विभागों के इन 1500 पदों पर होंगी भर्तियां

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के पत्रकारों का होगा दिल्ली में सम्मान,डिजिटल मीडिया में बनाई पहचान

हॉट सीट पर विराजमान होने के बाद डॉ. नेहा ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए कई सवालों के सही जवाब दिए। जिस कारण से वह 12 लाख 50 हज़ार रुपए की बड़ी रकम ईनाम के तौर पर जीतने में कामयाब रहीं। इस उपलब्धि से पूरा उत्तराखंड गर्व महसूस कर रहा है।

शादी से पहले ही डॉक्टर बन चुकी नेहा बठला बचपन से ही पढ़ाई में आगे रही। शुरुआती शिक्षा मोनाड स्कूल से करने के बाद नेहा ने इंटर तक की शिक्षा नवोदय विद्यालय रुद्रपुर से पूरी की। केबीसी के मंच पर पहुंचने को लेकर डॉ. नेहा का कहना है कि वह यहां सिर्फ सम्मान के लिए आईं थीं। बता दें कि इस शो का प्रसारण 23 व 24 अगस्त को होना है।

यह भी पढ़ें: काठगोदाम:निर्मला स्कूल के पास नहर में मिला बागेश्वर निवासी युवक का शव

यह भी पढ़ें: नैनीताल: एक मैसेज के वजह से हुई पर्यटक दीक्षा मिश्रा की हत्या, कबाड़ी इमरान ने बताई सच्चाई

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर दूर होगी टेंशन, पेट्रोल पंप में लगाए जाएंगे चार्जिंग प्वॉइंट

यह भी पढ़ें: एक्शन में पिथौरागढ़ डीएम आशीष चौहान, लापरवाही मिलने पर अधिकारियों का वेतन रोका

To Top
Ad