Bageshwar News

फिर कांप गई देवभूमि…बागेश्वर समेत तीन जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

बागेश्वर: इस वक्त की बड़ी खबर बागेश्वर जिले से सामने आई है। एक बार उत्तराखंड की धरती भूकंप से कांपी है। इस बार बागेश्वर जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक सुबह सुबह भूकंप महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 2.5 बताई जा रही है। जबकि इसका केंद्र जोशीमठ बताया गया है।

दरअसल बागेश्वर जिले में मंगलवार सुबह 6 बजकर 17 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र चमोली के जोशीमठ से पश्चिम की ओर 23 किलोमीटर दूर और सतह से करीब 5 किलोमीटर नीचे था। गनीमत ये रही कि किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।

गौरतलब है कि उत्तराखंड के सीमांत इलाके भूकंप की दृष्टि से खासा संवेदनशील हैं। चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में भूकंप आते रहते हैं। सोमवार की शाम 7.20 बजे भी पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसके बाद सुबह 3.35 बजे चमोली जिले में भूकंप का झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई।

To Top