Election Talks

चुनाव आयोग कल करेगा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा…

Election Comission Update: Loksabha Election Dates:

लोकसभा चुनाव से पहले देश में हुए बड़े उतार-चढ़ाव के बाद अब चुनाव आयोग अपनी घोषणा से लोकसभा 2024 चुनाव की तारीखों से पर्दा हटाने को तैयार है। विश्वसनीय सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार 16 मार्च 2024 को चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। बता दें कि कल चुनाव आयुक्त के रिक्त पदों पर ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह की नियुक्ति के बाद आज दोनों चुनाव आयुक्तों ने अपना दायित्व ग्रहण किया। दोनों चुनाव आयुक्तों के पद ग्रहण के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक बुलाई गई। इस बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों के निमित्त चर्चा हुई और अंतिम निर्णय कल सार्वजनिक रूप से चुनाव की तारीखों की घोषणा करने का लिया गया है।

Join-WhatsApp-Group

चुनाव आयोग ने लोकसभा 2019 चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की थी। इस साल दोनों चुनाव आयुक्तों के पद रिक्त होने के कारण चुनाव आयोग पिछले वर्ष के मुकाबले कुछ दिनों की देरी से चुनाव तारीखों की घोषणा करने जा रहा है। संभावित है कि 2024 का यह लोकसभा चुनाव 8 चरणों में संपन्न कराया जाए जबकि 2019 का लोकसभा चुनाव 7 चरणों में पूरा हो गया था। चुनाव आयोग द्वारा कल होने वाली तारीखों की घोषणा आयोग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम की जाएगी। लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा। ये विधानसभा चुनाव ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में होंग।

2024 के चुनावी रण में दो प्रमुख गठबंधन एक दूसरे को चुनौती देने जा रहे हैं। यह दो गठबंधन है NDA और INDI गठबंधन, 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अकेले भाजपा ने 303 सीटें जीती थी वहीं NDA ने मिलकर 353 सीटों पर जीत हासिल की थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति बहुत कमज़ोर रही कांग्रेस केवल 52 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी। भाजपा और कांग्रेस को 2019 के लोकसभा चुनाव में प्राप्त हुए वोट प्रतिशत पर नज़र डालें तो भाजपा को 37.7% वोट मिले थे, NDA को 45% वोट मिले वहीं कांग्रेस को केवल 19.5% ही वोट मिल पाए।

इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी 370 सीटों पर भाजपा की निश्चित जीत होने और NDA को 400 पार सीट मिलने की घोषणा कर चुके हैं तो वहीं INDI गठबंधन के सभी दल भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की बात भी कह चुके हैं। अब देखना यह कि 16 मार्च को चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सियासी बयानबाज़ी में कितनी गर्माहट आती है और कोनसा दल अपने संकल्पों को कितना सिद्ध करता है।

To Top