Dehradun News

जानिए पूर्व मिस उत्तराखंड के बारे में, जिसने उत्तीर्ण की UPSC (CSE) परीक्षा

Former Miss Uttarakhand: UPSC Exam Rank Holder: Taskeen Khan Uttarakhand:

जो भी इंसान इंसानियत के धर्म को समझ जाता है उसे ना बुराई प्रभावित कर सकती है और नाही ईर्ष्या उसके मन में घर कर सकती है। सभी का भला तभी संभव है जब अफवाहों पर विश्वास ना करते हुए हर व्यक्ति केवल और केवल अपने लक्ष्य की तरफ अग्रसर होता रहे। एक ऐसी ही अफवाह है जो कई लोगों का आत्मविश्वास कम कर देती है और उनके उज्जवल भविष्य के बीच दीवार बन जाती है। वह अफवाह है कि केवल इंजीनियरिंग, मेडिकल, और ह्यूमैनिटीज बैकग्राउंड वाले छात्र ही UPSC परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। UPSC भारत की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है। जो भी अभ्यर्थी इसे पास कर लेता है वह अपनी बुद्धिमता और देश के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय भी देता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे पूर्व मिस उत्तराखंड ने UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

हम बात कर रहे हैं तस्कीन खान की जो पूर्व में अपनी सुंदरता के चलते मिस उत्तराखंड का खिताब भी जीत चुकी हैं। तस्कीन ने अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान ही मॉडलिंग क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने का निर्णय कर लिया था। तस्कीन स्कूल में एक औसत छात्र थी जिसने कई क्षेत्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में खिताब जीतकर सुंदरता के चलते अपनी अलग पहचान बना ली थी। जिसके बाद उन्होंने 2016-17 में मिस देहरादून और मिस उत्तराखंड का खिताब भी जीत लिया था। आपको बता दें कि तस्कीन के सपने तो बड़े थे ही लेकिन उनकी चुनौतियाँ उससे भी बड़ी थी। आर्थिक स्थिति ठीक ना होने पर तस्कीन ने अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की जगह अपने देश के लिए कुछ करने की ठानी।

तस्कीन ने तीन बार IAS बनने के लिए UPSC की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) पास करनी चाहि लेकिन कई कारणों से वो ऐसा करने में विफल रही। ऐसी कठिन और तनावपूर्ण स्थिति में हार ना मानना भी UPSC के अभियर्थियों की एक और परीक्षा होती है। इस परीक्षा में तस्कीन ने अपने आप को केवल संभाला ही नहीं बल्कि UPSC परीक्षा के चौथे प्रयास के लिए खुद को तैयार भी किया। चौथे प्रयास में उनकी मेहनत रंग लाइ और UPSC (CSE) परीक्षा में उन्हें पूरे देशभर में 736वां स्थान मिला। मिस उत्तराखंड की यह सफलता इस बात का उदाहरण है कि चेहरे की सुंदरता तब और निखार जाती है जब वह सुंदरता हौसलों की मज़बूती से मिल पाती है और देश के काम आ जाती है।

To Top