Nainital-Haldwani News

काठगोदाम से जम्मू और कानपुर के लिए डायरेक्ट ट्रेन का होगा संचालन

हल्द्वानी: कुमाऊंवासियों के लिए राहत भरी खबर है। काठगोदाम से जम्मू और कानपुर के लिए डायरेक्ट ट्रेन में उन्हें जल्द मिलेगी। ट्रेन शुरू करने को लेकर रेलवे की ओर से फैसला ले लिया गया है। दोनों ही वीकली ट्रेनें होंगी। बीते माह कोरोना वायरस के मामले बढ़ गए थे। लोगों ने ट्रेन के सफर से दूरी बना ली थी और इसलिए रेलवे को इनका संचालन बंद करना पड़ा था।

काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल ( 05312 ) गरीब रथ वीकली स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से शुरू होगी और 13 जिलाई को कानपुर से काठगोदाम वापस लौटेगी। सप्ताह में हर सोमवार को और कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम (05311) गरीब रथ वीकली स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से हर मंगलवार को चलायी जाएगी। 05312 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल गरीब रथ स्पेशल वीकली ट्रेन  हर सोमवार को काठगोदाम से 19.10 बजे प्रस्थान करेगी और कानपुर सेन्ट्रल 04.35 बजे पहुंचेगी। वापसी में कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम गरीबरथ स्पेशल वीकली ट्रेन​ हर मंगलवार को कानपुर सेन्ट्रल से 06.10 बजे प्रस्थान करेगी और काठगोदाम 14.40 बजे पहुंचेगी।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मू से काठगोदाम के बीच गरीब रथ (04690) वीकली स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से शुरू होगी। वहीं काठगोदाम से ये ट्रेन 13 जुलाई को जम्मू पहुंचेगी। ट्रेन संचालन के दौरान कोरोना वायरस सुरक्षा हेतु सभी नियमों का पालन होगा। 11 जुलाई को जम्मूतवी-काठगोदाम (04690 ​) गरीबरथ 23.20 बजे प्रस्थान करेगी।

इस बीच यह ट्रेन पठानकोट कैण्ट 01.05 बजे, जलन्धर कैण्ट 03.05 बजे, लुधियाना 04.10 बजे, अम्बाला कैण्ट 06.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी 06.45 बजे, सहारनपुर 07.45 बजे, लक्सर 08.33 बजे, मुरादाबाद 10.45 बजे, रामपुर 11.22 बजे, बिलासपुर रोड 11.48 बजे, रूद्रपुर सिटी 12.04 बजे, लालकुआं 12.37 बजे , हल्द्वानी 13.11 बजे छूटकर काठगोदाम 13.35 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 04689 काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ साप्ताहिक विषेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार को काठगोदाम से 18.20 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 18.37 बजे, लालकुआं से 19.15 बजे, रूद्रपुर सिटी से 19.45 बजे, बिलासपुर रोड से 20.01 बजे, रामपुर से 20.50 बजे, मुरादाबाद से   21.45 बजे, लक्सर से 23.47 बजे, दूसरे दिन सहारनपुर से 01.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 01.34 बजे, अम्बाला कैण्ट से 02.40 बजे, लुधियाना से 04.35 बजे, जलन्धर कैण्ट से 05.35 बजे तथा पठानकोट कैण्ट से 07.25 बजे छूटकर जम्मूतवी 09.30 बजे पहुंचेगी।

 

To Top