Jobs

बिना परीक्षा के NCRTC में मिलेगी नौकरी, चयन होने पर ढाई लाख से ज्यादा होगी सैलेरी !

Job Alert: Government Jobs: NCRTC Online Job Application:

रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC)’ ने भर्ती निकाली है। सरकारी नौकरी करने की प्रतीक्षा में रहे सभी उम्मीदवार NCRTC में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। NCRTC की अधिकृत वेबसाइट ncrtc.in पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम में आईटी एक्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती की जा रही है। उम्मीदवारों के चयन के लिए NCRTC ने कुछ जरूरी मानदंड भी निर्धारित किए हैं। इन मानदंडों के अंतर्गत कोई भी योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकता है। आवेदन के बाद उनका चयन एनसीआरटीसी द्वारा आयोजित इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

Join-WhatsApp-Group

NCRTC ने जनरल मैनेजर/आईटी (सीनियर सॉल्यूशन आर्किटेक्ट) के 1, अतिरिक्त जनरल मैनेजर/आईटी (सॉल्यूशन आर्किटेक्ट) के 1, सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर/आईटी (वेब डेवलपर) के 1 और डिप्टी जनरल मैनेजर/ आईटी (क्लाउड एक्सपर्ट) के 1 पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार जनरल मैनेजर/आईटी (सीनियर सॉल्यूशन आर्किटेक्ट)- अधिकतम आयु 50 वर्ष, अतिरिक्त जनरल मैनेजर/आईटी (सॉल्यूशन आर्किटेक्ट) अधिकतम आयु 50 वर्ष, सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर/आईटी (वेब डेवलपर) अधिकतम आयु 45 वर्ष, डिप्टी जनरल मैनेजर/ आईटी (क्लाउड एक्सपर्ट) अधिकतम आयु 45 वर्ष तय की गई है।

मानदंडों के अनुरूप आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए NCRTC ने अच्छा वेतन भी निर्धारित किया है। जनरल मैनेजर/आईटी (सीनियर सॉल्यूशन आर्किटेक्ट) के लिए ₹100000-₹260000, अतिरिक्त जनरल मैनेजर/आईटी (सॉल्यूशन आर्किटेक्ट) के लिए ₹90000-₹240000
सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर/आईटी (वेब डेवलपर) के लिए ₹80000-₹220000, डिप्टी जनरल मैनेजर/ आईटी (क्लाउड एक्सपर्ट) के लिए ₹70000-₹200000 का वेतन NCRTC ने तय किया है।

To Top