Uttarakhand News

उत्तराखंड में शिक्षकों को राहत, सहायता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों को वेतन बांटने हेतु मिले 230 करोड़


हल्द्वानी: उत्तराखंड में भी सरकार द्वारा सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को खोलने के आदेश दे दिए गए थे। अधिकतर विद्यालयों में 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में संचालन पहले की तरह चलाया जाने लगा है। संचालन की शुरुआत होने के बाद से ही सहायताप्राप्त प्राइवेट सेकंडरी स्कूलों के शिक्षकों के वेतन की चर्चा ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली थी।

लेकिन दीपावली के पावन अवसर पर लंबे समय से परेशान सहायताप्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के पांच हजार से ज्यादा शिक्षकों को राहत मिलने वाली है। बता दें कि प्रदेश के ऐसे प्राइवेट विद्यालयों के शिक्षकों को सितंबर माह से वेतन नहीं मिला है। सरकार ने सितंबर से लेकर आने वाली जनवरी तक पांच महीने तक के वेतन के भुगतान के लिए 230 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: अब हॉटस्टार/नेटफ्लिक्स पर भी फिल्टर हो कर आएगा कंटेंट, केंद्र सरकार का ओटीटी पर शिकंजा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बिना मास्क के बाजार निकले तो 200 का चालान और होगा कोरोना टेस्ट

बुधवार को शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा उक्त शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मौजूदा वित्तीय वर्ष में अभी तलक प्राइवेट टीचर्स के वेतन के मामले में सरकार 460 करोड़ का बजट जारी कर चुकी है। इस पूरी धनराशि में से शिक्षकों के अन्य बाकी बचे देयों का भुगतान नहीं किया जाएगा। इस भुगतान के लिए अलग से विभागीय मंजूरी की जरूरत होगी।

इस मामले मैं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (Secondary Education Directorate) भी काफी जल्दी काम कर रहा है। सेकंडरी एजुकेशन डायरेक्टर आरके कुंवर ने सभी जिलों में जिला शिक्षा अधिकारियों को उक्त वेतन में से धनराशि जारी करने के आदेश दिए। निदेशालय की तरफ से यह आदेश भी दिए गए हैं कि जिन विद्यालयों का नाम अनुदान सूची में शामिल है, उन स्कूलों में बनाए गए अस्थायी पदों की स्वीकृति अनिवार्य रूप से ली जाए। शासन ने फरवरी में उक्त धनराशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र देने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद ही फरवरी के वेतन के लिए बजट जारी होगा।

यह भी पढ़ें: सल्ट के विधायक की कोरोना से मौत, कुछ दिन पहले ही हुआ था पत्नी का निधन

यह भी पढ़ें: रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा आराम, लालकुआं और काठगोदाम स्टेशन में लेग मसाज की सुविधा शुरू

इसके अलावा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) की प्रवेश परीक्षा चार दिसंबर को होगी। इससे पहले यह परीक्षा 30 मार्च को होनी थी मगर कोरोना के कारण नहीं हो सकी। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर 61 परीक्षा केंद्र भी बढ़ाए गए हैं। बुधवार को शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा की नई तारीख घोषित की। इसके साथ ही बताया कि परीक्षा में 42 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे।

जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या 123 से बढ़ाकर अब 184 कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों पर कोविड 19 से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: पांच साल पहले शुरू किया मशरूम का काम,अल्मोड़ा की प्रीति अब बना रही हैं भारत में पहचान

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी व देहरादून समेत 6 शहरों में केवल 2 घंटे के लिए जलाए जाएंगे पटाखें, गाइडलाइन जारी

To Top