Nainital-Haldwani News

डिजिटल होंगे हल्द्वानी के पुलिस थाने, एक क्लिक पर मिलेगी अपराधियों की पूरी हिस्ट्री


हल्द्वानी: आधुनिक मशीने नए ज़माने की सबसे बड़ी ज़रूरत बन गई हैं। अब हों भी क्यों ना, यह मशीने काम भी तो आसान कर देती हैं। अब पुलिस महकमे को ही देख लीजिए। अब से अपराधियों की हिस्ट्री खोजने के लिए पुलिसकर्मियों को रजिस्टर नहीं टटोलने होंगे। बल्कि एक क्लिक पर सारा काम हो जाएगा।

पुलिस मुख्यालय ने अब सभी थानों के लिए कंप्यूटर को अनिवार्य किया है। मुख्यालय ने पुलिस आधुनिकीकरण के तहत थानों के सभी रिकॉर्ड को डिजिटालाइज करने के लिए यह फैसला लिया है। इसके लिए बकायदा सन आउटसोर्स प्राइवेट लिमिटेड को जिम्मेदारी दे दी गई है। कंपनी सारा काम मंगलवार से शुरू कर देगी।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी बेस हॉस्पिटल:इलाज के बाद 5 साल की बच्ची की मौत, डॉक्टरों ने पेट दर्द का लगाया था इंजेक्शन

यह भी पढ़ें: खेलेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाता वैंडी स्कूल

कंपनी से जुड़े अधिकारियों की बात सोमवार को एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद से हुई। जिसके बाद एसपी सिटी द्वारा डिजिटलाइजेशन का काम शुरू करने के लिए कोतवाली पुलिस को कार्यालय का बंदोबस्त करने के निर्देश दिए। लिहाज़ा इस काम से पुलिस को खासा आसानी हो जाएगी।

बहरहाल कंपनी के मुताबिक मंगलवार से शुरू होने वाले इस काम में पहले थानों कोतवाली, बनभूलपुरा, मुखानी और काठगोदाम के अभिलेखों का डिजिटलाइजेशन शुरू करेंगे। चारों थाने के पुलिसकर्मी अपराध रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, त्योहार आदि रजिस्टर लेकर आएंगे।

होगा यह कि जो भी चीजें रजिस्टर में कैद होंगी, उन्हें कंप्यूटर में डाल दिया जाएगा। इससे पहला फायदा तो यही होगा कि पुलिसकर्मी भी कोई जानकारी मांगने पर आम जनता से टाल मटोल नहीं कर सकेंगे। कंप्यूटर से सभी जानकारी मिलेगा तो वहीं प्रिंट लेने में भी पहले से आसानी होगी। इसके साथ ही पुरानी हो चुकी प्रणाली पर भी विराम लगेगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की लक्की राणा ने यूरोप में जीता पदक, पिता हल्द्वानी में चलाते हैं बस

यह भी पढ़ें: हरिद्वार कुंभ के चलते हल्द्वानी ट्रैफिक पुलिस पर बढ़ेगा भार, SSP को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने हल की हल्द्वानी गौजाजाली स्कूल की परेशानी, बच्चों को पढ़ाई के लिए मिल गई छत

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:अधिभार राशि में मिल रही है शत प्रतिशत छूट,18 मई तक जमा करें अपना बिजली का बिल

To Top