हल्द्वानी: शहर में जाम की समस्या से पार पाना हमेशा से शासन, प्रशासन के लिए नाक में दम करने वाला काम रहा है। मगर अब इस काम को लेकर नगर निगम प्रशासन तैयारी करता दिख रहा है। हल्द्वानी में गाड़ियों की पार्किंग से जुड़ी समस्याओं के लिए गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण रहा। गुरुवार को दिल्ली व कोलकाता से आईं दो कंपनियों से मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और नगर आयुक्त सीएस मार्तोलिया ने चर्चा की।
मुलाकात का मुख्य केंद्र आधुनिक पार्किंग की सहूलियत, लागत आदि रहे। दोनों ही कंपनियों ने अपने अपने प्रेजेंटेशन पेश किए। कंपनियों के प्रतिनिधियों को नैनीताल रोड स्थित पार्कों की भूमि और रोडवेज बस अड्डे के बाहर जीबी पंत पुस्तकालय की जगह भी दिखाई गई। एक चीज़ साफ तौर पर बाहर आई, वह यह कि लगभग 200 कारों की आधुनिक पार्किंग में तकरीबन आठ करोड़ का खर्चा आएगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड क्रिकेट फैंस मायूस,IPL निलामी में किसी खिलाड़ी को नहीं मिला खरीददार
हल्द्वानी से आजतक जाम की परेशानी दूर नहीं जा सकी है। बढ़ती आबादी के साथ ही वाहनों का दबाव भी बढ़ रहा है। जिस वजह से सड़कों पर यातायात को व्यवस्थित रख पाना ट्रैफिक पुलिस के लिए भी आसान नहीं हो पाता। अब नगर निगम हल्द्वानी द्वारा कोशिशें तेज़ हो गई हैं। बृहस्पतिवार को आरआर पार्ककॉन और सिमपार्क कंपनी के प्रतिनिधियों ने नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया के कक्ष में मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की।
कंपनी के प्रतिनिधियों की माने तो एक कार के ऑटोमैटिक पार्किंग स्लॉट बनाने के लिए चार लाख और 200 गाड़ियों की पार्किंग के लिए ऑटोमैटिक पार्किंग स्थल बनाने के लिए आठ करोड़ रुपयों का खर्चा आएगा। बहरहाल अभी प्रेजेंटेशन के बाद सोच विचार जारी है। इस पार्किंग के निर्माण प्रोजेक्ट पर मुहर लगती है या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा।
साथ ही आपको यह भी बता दें कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के बारे में भी कंपनियों द्वारा विकल्प दिए गए। नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया के मुताबिक अभी प्रारंभिक चरण में इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली गई, अभी निर्णय कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के अंतर्गत मल्टीलेवल पार्किंग कहां-कहां बनाई जा सकती है। इसके लिए भूमि की उपलब्धता भी देखने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी शेमफार्ड स्कूल में NCC प्रशिक्षण का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे PM मोदी
यह भी पढ़ें: क्रिस मॉरिस बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी,16.25 करोड़ में RR ने खरीदा
यह भी पढ़ें: आईपीएल-14:ग्लेन मैक्सवेल की विराट कोहली की टीम में एंट्री, RCB ने 14.25 करोड़ में खरीदा