हल्द्वानी: रानीबाग क्षेत्र में हो रहे पुल के निर्माण से बसों में यात्रा करने वालों को मुश्किलें हो रही हैं। भीमताल रोड पर पुल निर्माण के चलते बड़ी गाड़ियों को वाया भवाली होकर जाना पड़ रहा है। जिसके कारण यात्रियों को हल्द्वानी से बाबियाड़ पहुंचने में समय भी ज़्यादा लग रहा है और उनसे किराया भी ज़्यादा लिया जा रहा है।
रोडवेज कर्मचारियों की माने तो भीमताल रोड पर रानीबाग क्षेत्र में पुल का निर्माण हो रहा है। जिसकी वजह से बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। यही कारण है कि अब बसों को बाबियाड़ तक पहुंचने के लिए भवाली का रूट पकड़ना पड़ा रहा है।
यह भी पढ़ें: खेलेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाता वैंडी स्कूल
अब इसकी वजह से बस को ज़्यादा दूरी तय करनी पड़ रही है। साथ ही बाबियाड़ तक पहुंचने में चार घंटे लग रहे हैं। जबकि पहले यह सफर केवल तीन घंटों में पूरा हो जाता था। यही कारण है कि बस के किराए में भी 30 रुपए की वृद्धि कर दी गई है। रास्ते में निर्माण कार्य होने के कारण बबियाड़ सहित जंगलीगांव, चनौती, गोलीछीन आदि गांव के यात्रियों को भी परेशान होना पड़ रहा है।
अब इस पुल निर्माण स्थल से सवारियां जीप, कारों आदि का सहारा लेकर आगे जा रही हैं। यहां से निजी वाहनों के जरिए रोजाना सौ से ज्यादा सवारियों का आवागमन होता है। वर्तमान में इस रूट की बसों में सवारियां पहले से आधी हो गई हैं। लिहाजा रोडवेज को भी इसका नुकसान झेलना पड़ रहा है।
हल्द्वानी के सहायक क्षेत्रीय महाप्रबंधक सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्यों के चलते बसों को वाया भवाली का रूट पकड़ना पड़ रहा है। दूरी बढ़ने के बाद किराए को भी बढ़ाया गया है। पुल निर्माण के बाद किराया सामान्य कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की लक्की राणा ने यूरोप में जीता पदक, पिता हल्द्वानी में चलाते हैं बस
यह भी पढ़ें: हरिद्वार कुंभ के चलते हल्द्वानी ट्रैफिक पुलिस पर बढ़ेगा भार, SSP को लिखा पत्र
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:अधिभार राशि में मिल रही है शत प्रतिशत छूट,18 मई तक जमा करें अपना बिजली का बिल