Nainital-Haldwani News

गरीबों की थाली पर बुरी नज़र, हल्द्वानी में कंट्रोल की जगह घर ले जाया जा रहा था सरकारी राशन


हल्द्वानी: सरकारी राशन को लेकर जिले में पहले से ही इतना बवाल मचा हुआ है। इस बीच हल्द्वानी में सरकारी खाद्यान्न की चोरी का मामला सामने आया है। जो कि एक गंभीर मुद्दा माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार राशन का ढुलान करने वाले मजदूर को ही चोरी करते पकड़ा गया है। पूर्ति विभाग ने घर पर छापा मारकर 28 क्विंटल राशन पकड़ा। आरोपित दो व्यक्तियों के मौके से फरार होते ही विभाग ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है।

दरअसल बुधवार शाम को बनभूलपुरा के स्वामी गौजाजाली उत्तर में सरकारी सरकारी राशन चोरी संबंधी सूचना पूर्ति विभाग को प्राप्त हुई। जिसके बाद पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल शाम को ही साढ़े सात बजे के करीब मौके पर पहुंच खड़े हुए। उनके साथ पुलिस भी मौजूद थी। जब वहां पहुंचे तो मजदूर और वाहन चालक को सरकारी खाद्यान्न उतारते रंगे हाथों पकड़ लिया। उन्हें देख राशन उतार रहे मजदूर और वाहन चालक फरार हो गए।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: वाह रे प्यार,बिल्ली के लिए बेंगलुरु से नैनीताल पहुंचा कपल,खर्च हुए ढाई लाख रुपए

यह भी पढ़ें: नैनीताल: ग्रामीणों की परेशानी डीएम ने हल कर दी,राशन कार्ड के लिए शहर जाने की जरूरत नहीं

जानकारी के मुताबिक विभाग को मौके से राशन में 48 कट्टे चावल व आठ कट्टे गेहूं के बरामद हुए हैं। यह राशन उसी खेप का है जो कि सार्वजनिक वितरण के लिए भेजा जाता है। पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल का कहना है कि आरोपित मजदूर मोहम्मद अहमद उर्फ गुड्डू और वाहन संख्या यूके 04 सीए 0361 के चालक के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया कराया गया है। अभियान में एसआइ राजेश पंत भी शामिल रहे।

बाद में यह भी पता चला कि आरोपित मोहम्मद अहमद कई सालों से राशन की ढुलाई का काम कर रहा है। बता दें कि शुरुआत में तो अधिकारी भी यह पता लगाने में अक्षम दिखे कि आखिर किस गोदाम से राशन चोरी किया गया है। लाज़मी है कि इस तरह की घटना से विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। खैर पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल के अनुसार जब्त राशन सील कर दिया गया है। जांच के बाद पता चलेगा कि राशन किस गोदाम से उठाया गया है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी की सफाई व्यवस्था पर लटकी तलवार, कर्मचारियों ने कहा इंसाफ नहीं तो काम नहीं

यह भी पढ़ें: ICC ने मोहम्मद नावेद और शाईमन अनवर बट पर लगाया लाइफ बैन, दोनों ने किया था मैच फिक्स

यह भी पढ़ें: सल्ट पहुंचकर सीएम ने अपने साथी को दी श्रद्धांजलि, सपना पूरा करने का किया जनता से वादा

यह भी पढ़ें: देहरादून में सनसनीखेज वारदात,बेटे और बहु ने मां को उतारा मौत के घाट,बचने के लिए रची कहानी

To Top