Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी की छह सड़कें होंगी टनाटन,जारी हुआ आठ करोड़ रुपए का बजट

हल्द्वानी की छह सड़कें होंगी टनाटन,जारी हुआ आठ करोड़ रुपए का बजट

हल्द्वानी: शहर में कुछ सड़कें तो एक लंबे समय से उखड़ी पड़ी हैं। कई सड़कें ऐसी हैं जिनपर आवाजाही करने में भी डर सा लगता है। बहरहाल अब मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल करीब छह सड़कों को जीवन देने की तैयारी शुरू हो गई है।

दरअसल नगर निगम क्षेत्र की करीब 16.07 किमी सड़कों को चकाचक करने के लिए प्लान बन गया है। इनके निर्माण एवं सुधारीकरण का प्रस्ताव मंजूर होने के बाद सोमवार को 8.19 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर कर दी गई।

संयुक्त सचिव श्याम सिंह द्वारा शासनादाश जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि सड़कों का काम सितंबर महीने शुरू हो जाएगा। इस पर मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने उत्तराखंड सरकार का आभार भी जताया।

यह भी पढ़ें: रानीबाग पुल से भारी वाहनों की आवाजाही बंद,डायवर्जन ने निकाले यात्रियों के पसीने

यह भी पढ़ें: आमा-बूबू को जरूर बताना, कोई परेशानी हो तो 14567 नंबर पर कॉल करना

गौरतलब है कि पहले शनिवार बाजार, श्रमिक बस्ती शीशमहल आदि सड़कों के लिए जिला खनिज फाउंडेशन न्यास मद से बजट मंजूर हुआ है। मेयर डॉ. रौतेला ने बताया कि संबंधित सड़कों के काम सितम्बर माह में लोनिवि द्वारा शुरू कर दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि हरीनगर के आंतरिक मार्ग एवं भाजपा कार्यालय वाली गली के लिए, ओके होटल से कमिश्नर आवास तक, नगर क्षेत्र में सड़कों का पुनर्निर्माण और मरम्मत के 4 प्रस्ताव मंजूर हुए हैं।

यह भी पढ़ें: सोच हिंदी लेकिन पढ़ाई अंग्रेजी में… स्कूल के खिलाफ धरने पर बैठी रामनगर GGIC की छात्राएं

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान से लौटे दून के नितेश, तालिबानियों को 45 लाख रुपए देकर बची जान

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में जुड़ेंगे रोजगार के ये विषय, 12वीं पास करते ही छात्र बन सकेंगे आत्मनिर्भर

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: महिला को जबड़े से खींच कर ले गया गुलदार,ननद ने बिना डरे ऐसे बचाई भाभी की जान

To Top