Uttarakhand News

सर्राफा व्यापारी के साथ लूटपाट कर मारी गोली,हालत गंभीर

Ad

देहरादूनः राज्य में आए दिन अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे कोई भी अपराध करने में कतराते नहीं हैं। ऐसा ही एक मामला वीर भद्र मार्ग का है, जहां कोतवाली क्षेत्र में अपनी ज्वेलर्स की दुकान बंद कर घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने के कारण सर्राफा व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद व्यापारी को निजी वाहन की मदद से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। व्यापारी की 93 निर्मल बाग ए वीर भद्र मार्ग पशुलोक स्थित साक्षी ज्वेलर्स नाम से दुकान है।
मामला रविरार रात का है जब 40 वर्षीय वीरेंद्र सिंह चौहान पुत्र सुंदर सिंह चौहान देर रात अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। तभी अचानक एक बदमाश ने उनके हाथ से बैग छिनने की कोशिश करी। लेकिन वीरेंद्र ने भी उसका डट कर सामना किया। लेकिन छीना झपटी में बदमाश ने वीरेंद्र की पीठ में गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गया।
गोली की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग अपनी छत पर आ गए। पड़ोसी पूजा और तनु जब छत पे आऐ तो उन्के रोगंते खड़े हो गए। उन्होंने देखा कि वीरेंद्र खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है। मामले के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और एक गाड़ी की मदद से उसे एम्स ऋषिकेश ले जाया गया।
 बता दें कि व्यापारी वीरेंद्र के तीन बच्चे हैं। मामले की सूचना मिलने पर एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती भी एम्स ऋषिकेश वीरेंद्र का हाल जानने पहुंची। और एसएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।और जल्द ही मामले को अंजाम देने वालों को पकड़ा जाएगा। वीरेेंद्र के चाचा दौलत सिंह चौहान ने बताया कि 4 साल पहले भी दुकान में लाखों रुपए का सोना चोरी हुआ था। और उनका मानना है कि पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है।
p.c-amar ujala
Ad Ad
To Top