Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी शैमफोर्ड स्कूल ने थल सेना कैंप में जीते 10 पदक

हल्द्वानी: शैमफोर्ड स्कूल के 10 NCC कैडेटों ने रुद्रपुर में आयोजित थल सेना कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और 10 पदक प्राप्त किए, जिनमें 07 गोल्ड 03 सिल्वर पदक शामिल हैं। 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी की ओर से 6 से 15 जुलाई के बीच जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रपुर में दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर व थल सेना कैम्प का आयोजन किया गया। आगे पढ़ें…

कैम्प में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 600 कैडेट्स 4 ए एन ओ एवं सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कैम्प में शैमफोर्ड विद्यालय के कैडेट्स ने उतकृष्ट प्रदर्शन करते हुए 10 पदक अपने नाम किये। विद्यालय कैडेट्स रोहित पाण्डे, गोपाल गैड़ा, नमन कुरिया, दीप गरवाल, निशिका गुप्ता, अंकिता महरा व सार्थक भट्ट ने गोल्ड मेडल एवं कोमल चन्दोला, साचिका कबड्वाल एवं दीक्षा भट्ट ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। आगे पढ़ें…

ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर के वेणुगोपाल, सेना मेडल ने रूड़की, देहरादून, नैनीताल ग्रुप के विभिन्न प्रतियोगताओं में विजेता कैडेटों को पुरुस्कृत किया। ग्रुप कमांडर विग्रेडियर के० वेणुगोपाल ने बताया कि यह शिविर 78 यूके बटालियन हल्द्वानी के कमान अधिकारी कर्नल जितेन्द्र सिंह मलिक व एडम आफिसर ले० कर्नल आर्चिव थापा के निर्देशन में संचालित किया गया। शिविर के दौरान एन.सी.सी अधिकारी मेजर मुनीष कान्त, ले० डॉ० रेखा जोशी, ले० पान सिंह, थर्ड आफिसर राजीव मण्डल आदि थे। कैम्प के उपरान्त विद्यालय आने पर विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट, प्रधानाचार्या सन्तोष पाण्डेय, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सभी सदस्यों एवं समस्त स्टॉफ ने कैडेट्स को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

To Top