Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: डीएम के निर्देश के बाद चैकिंग शुरू, 123 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई

हल्द्वानी: जिले में सड़क हादसों को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों के निर्देश दिए हैं। निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लाये जाने हेतु और भार वाहनों में ओवरलोडिंग की प्रवृत्ति पर रोक लगाये जाने के उद्देश्य से 13 सितंबर से 14 सितंबर तक लालकुआँ में हल्द्वानी उपसम्भाग में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन हल्द्वानी, इन्टरसेप्टर हल्द्वानी एवं टास्कफोर्स हल्द्वानी को माल वाहनों में ओवरलोडिंग एवं ओवरहाईट अभियोग में विशेष चैकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये थे।

आरटीओ नंद किशोर ने बताया कि लालकुआँ में कुल 123 वाहनों के चालान किये गये। जिनमें ओवर लोडिंग पर सख्त कार्यवाही करते हुए 14 वाहन के चालान ओवरलोड में एवं 17 वाहनों के चालान ओवरहाईट के अभियोग में किए गये। इसके अतिरिक्त बिना परमिट 6 , बिना फिटनेस 3, बिना बीमा 4, बिना टैक्स 27, भार वाहनों में सवारी 4 सहित अन्य 118 अभियोगों में चालान की कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान 2 भार वाहनों को सीज किया गया। 45 चालकों के लाईसेंस के विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति की गई। सभी प्रर्वतन दलों को लगातार भार वाहनों में ओवरलोडिंग एवं ओवरहाईट के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Join-WhatsApp-Group
To Top