Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी की दीक्षिता जोशी को बधाई दें, UPSC में 58वीं रैंक हासिल कर पूरा किया IAS बनने का सपना

हल्द्वानी: UPSC नतीजों के सामने आने के बाद उत्तराखंड के कई घरों में जश्न का माहौल है। उत्तराखंड के कई बच्चों ने UPSC में सफलता हासिल कर नाम रौशन किया है। इस लिस्ट में हल्द्वानी निवासी दीक्षिता जोशी (DIKSHITA JOSHI UPSC) का नाम भी शामिल है। पीलीकोठी की रहने वाली दीक्षिता जोशी (DIKSHITA JOSHI IAS) ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 58वीं रैंक हासिल की है। इसकी साथ ही उनका आईएएस ऑफिसर बनने का सपना साकार हुआ है। दीक्षिता (DIKSHITA JOSHI HALDWANI) की माता दीपा जोशी पहाड़पानी के खीमराम आर्य राजकीय इंटर कॉलेज में हिंदी विषय की प्रवक्ता हैं और पिता आईके जोशी नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं। 

दीक्षिता का परिवार मूल रूप से दन्या का रहने वाला है। वहीं उन्होंने हल्द्वानी के आर्यमान विक्रम बिरला से स्कूली शिक्षा हासिल की थी। दीक्षिता एक मेधावी छात्रा थी। हाईस्कूल साल (2011) और इंटर (2013) में अच्छे अंक लाने का बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए जीबी पंत विश्वविद्यालय पंतनगर (2013-2017) में प्रवेश लिया। इसके बाद उन्होंने IIT मंडी से मास्टार्स किया। दीक्षिता की कामयाबी के बाद हल्द्वानी ही नहीं बल्कि पूरे राज्य से उन्हें बधाई मिल रही है। इसके साथ उनके स्कूल के साथियों ने भी सोशल मीडिया के तमाम माध्यमों से उन्हें बधाई प्रेषित की है। हल्द्वानी लाइव डॉट कॉम की ओर से दीक्षिता जोशी और उनके परिवार को बधाई।

To Top