Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में बढ़ते कोरोना के मामले पर प्रशासन सख्त,शहर में बने 12 नए कंटेनमेंट जोन

हल्द्वानी में बढ़ते कोरोना के मामले पर प्रशासन सख्त,शहर में बने 12 नए कंटेनमेंट जोन

हल्द्वानीः हल्द्वानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। शहर में कोरोना के बढ़ते मामले ने प्रशासन को भी परेशानी में डाल रखा है। शहर में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन लगातार बड़े कदम भी उठा रहा है। और अब कोरोना के ग्राफ को बढ़ते देख प्रशासन ने शहर में 12 नए कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। और इन कंटेनमेंट जोन के इलाकों में अब आवाजाही पूर्ण रुप से बंद कर दी गई है। और आवश्यक सामग्री की पूर्ति प्रशासन की मदद से ही पूरी की जा सकेगी।

प्रशासन द्वारा बनाए गए कंटेनमेंट जोन इलाकों में एस के पुरम दो निकट हनुमान मंदिर कुसुम खेड़ा, नंदा होम्स कुसुमखेड़ा फ्लैट नंबर 503, जोहार नगर भोटिया पड़ाव निकट शिव मंदिर से पहले वाली गली, ईश्वर बिहार बिठौरिया नंबर 1 , तल्ला गोरखपुर निकट पीएसएन स्कूल, कुंवर कॉलोनी पीली कोठी, गणपति विहार डेहरिया, जोहार नगर निकट बोरा आटा चक्की, कैलाश व्यू कॉलोनी दमुआढुंगा, कुसुम खेड़ा निकट नारायण नगर इंटर कॉलेज, मुखानी निकट जॉब आईटीआई, वीके पुरम बिठौरिया नंबर 1 लालडांठ रोड मुखानी।

बता दें कि गुरुवार को उत्तराखंड में कोरोना के 411 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार को 301 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया। इसके अलावा राज्य में 9 मौत के मामले भी सामने आए । 5 मामले देहरादून से जिले से और 4 नैनीताल जिले के हैं। गुरुवार को कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या उत्तराखंड में 13636 हो गई। इसमें से 9433 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया। वहीं मौत के मामले 187 तक पहुंच गए हैं। 

To Top