उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। 90 प्रतिशत से ज्यादा केस बाहरी राज्यों से जुड़े हैं। नैनीताल जिले में भी कोरोना वायरस के मामले अचानक बढ़े हैं। जिले में कल एक मामले सामने आया। युवक रामगढ़ ब्लॉक के मनरसा क्षेत्र निवासी है और वो दिल्ली से अपने दो साथियों के साथ पहुंचा था। जिस चालक ने उन्हें छोड़ा था वह दिल्ली वापस लौट गया है। जबकि एक दोस्त रानीखेत चला गया है।
जानकारी के मुताबिक पीडित युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ दिल्ली से 14 मई को आया था। तीनों की स्क्रिनिंग की गई थी। एक युवक रानीखेत चला गया और दो को मनरसा में क्वारंटाइन किया गया। इनमें से एक युवक का तापमान अधिक था तो उसे हल्द्वानी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भेजा गया। उसका सैंपल लिया गया जो शनिवार को पॉजिटिव आया है। सुरक्षा को देखते हुए दो अन्य युवकों के सैंपल भी टेस्ट के लिए भेजे जाएगें।
पिछले पांच दिन में जिले में 5 मामले सामने आए हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 पहुंच गई है। 12 मई से पहले जिले में 24 अप्रैल को मामला सामने आया था। जिला ऑरेंज जोन में है और लग रहा था जल्द ग्रीन बन जाएगा। लेकिन 12 मई से बढ़ते मामले चिंता पैदा कर रहे हैं। ऐसा इसलिए भी दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासियों का आगमन भी नैनीताल जिले में हो रहा है। इसके अलावा नैनीताल जिले कुमाऊं का द्वार है और सभी को यही से जाना पड़ता है, ऐसे में जिले के लिए कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों में लगाम लगाना एक चुनौती है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस के 91 मामले सामने आ चुके हैं। जिले के आंकड़ों पर नजर डाले तो यह इस प्रकार हैं। अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस 02,देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस 44,हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस 07, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस 15,पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस 02, ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस 19 और उत्तरकाशी में एक मामला सामने आया है। उत्तराखंड में 6 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इस लिस्ट में बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और पिथौरागढ़ शामिल है।
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 85,940 हो गई है, जिनमें 53,035 सक्रिय हैं, 30,153 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2752 लोगों की मौत हो चुकी है।