Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के पूर्व पत्रकार ने बदली सरकारी स्कूल की तस्वीर, पेश की मिसाल,देखें

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीबाग

हल्द्वानी: जरूरी नही कि तस्वीर बदलने के लिए आपके पास पद पोस्ट प्रतिष्ठा हो , आपकी दूरदर्शिता नेक विचारधारा, और अपने राज्य के प्रति लगाव होना ही काफी है , फिर प्रयास छोटा ही सही व्यवस्था मे परिवर्तन ला सकता है , समाज मे ऊर्जा का संचार कर सकता है , समाज का मनोबल ऊंचा कर सकता हैं। हल्द्वानी शहर के ही पूर्व में पत्रकारिता के पेशे मे जी न्यूज में सेवाएं दे चुके ईमानदार, जागरूक और विनम्रता की छाप छोड़ चुके विनोद मेहरा ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीबाग ,काठगोदाम के भवन की जर्जर हालत को अपने स्वयं के संसाधनों से विधालय भवन और पूरे परिसर की रंगाई पुताई कर ,छात्र छात्राओं को विघाअध्य्यन के लिए साफ- स्वच्छ वातावरण देने का प्रयास किया है।उनके द्वारा यह कार्य स्कूल मे गर्मियों की छुट्टियों के दौरान करवाया गया था जिससे छात्र छात्राओं की पढाई बाधित ना हो।

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीबाग

इस बारे में पता तब चला जब विघालय के सम्मानित शिक्षक एन आर आर्या द्वारा उनके इस नेक कृत्य की जानकारी वाला पोस्ट वायरल किया गया था। पूरे प्रकरण की सत्यता की जांच की गई तो बात सत्य पाई गई कि विनोद मेहरा ने स्कूल की दशा सुधारने मे अपना योगदान दिया। उन्हें युवाओं के सामने मिसाल पेश की। ऐसे अच्छी सोच वाले युवाओं की हौसला अफ़जाई अवश्य होनी चाहिए,जिस क्रम में हल्द्वानी लाइव उनके इस समाजिक कार्य को सार्वजनिक करने का काम कर रहा है। एक ओर जहां स्वयं राज्य सरकारें अपने शिक्षण प्रतिष्ठानों की खैर-ख्वाह नही हैं , वही दूसरी ओर विनोद मेहरा जैसे हौसले वाले लोग भी समाज में हैं , जो अपने ध्येय , समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास बखूबी निभा रहे हैं ।

To Top