Nainital-Haldwani News

नैनीताल:कोरोना को हराने के लिए डीएम गर्ब्याल ने फ्लोर पर उतारा प्लान “कांटेक्ट ट्रेसिंग”

हल्द्वानी: कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामलों के सामने आने के बाद जिला प्रशासन सुरक्षा के सभी कदम उठा रहा है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने स्वास्थ्य महकमे को कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों के ट्रेसिंग के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण टम्टा को नोडल अधिकारी नामित किया है।

जिलाधिकारी धीराज सिंह ने आईआरटी और वीआरटी टीम को रोजाना कांटेक्ट ट्रेसिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कि कोरोना कंट्रोल रूम में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की डे बाय डे जानकारी दी जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दशा में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग में देरी नहीं होनी चाहिए।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि आई आर टी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के संबंध में वी आर टी तथा सीआरटी से समन्वय स्थापित करते हुए जरूरत पड़ने पर आवश्यकता अनुसार कार्मिकों की उपलब्धता कराएंगे। ताकि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए व्यक्ति के जांच की जा सके।

To Top