हल्द्वानी: शहर में नशे की बिक्री कम होने का नाम नहीं ले रही है, ऐसा इसलिए क्योंकि तस्कर लगातार पकड़े जा रहे हैं। उन्हें पुलिस की कार्यवाही का भी डर नहीं है यानी डिमांड चर्म पर है। जिलों को नशे के जाल से बाहर निकालने के लिए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने अभियान चलाया हुआ है। इसी के तहत उनकी मुखानी थाने की टीम को शुरुवार को कामयाबी मिली। पुलिस ने इस बार एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक मुखानी थाना पुलिस लामाचौड़ चौक के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस ने चन्द्र किरन पत्नी पूरन चंद्र निवासी लामाचौड़ और धर्मेंद्र सागर पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी नाथूपुर पाडली को रोका और चैकिंग की तो उनके पास 1. 44 किलोग्राम चरस बरामद की गई। इसके अलावा उनके पास 15 हजार रुपए भी मिले। पुलिस पूछताछ में महिला और युवक ने बताया कि वह चंपावत जिले के पाटी क्षेत्र से लाते हैं। वहां उन्हें चरस कम दामों में मिल जाती है।
नैनीताल जिले की बाजार में उसे अधिक रुपए में बेचकर अधिक रुपए कमाते हैं। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।हल्द्वानी के मुखानी पुलिस ने लगभग डेढ़ किलो चरस के साथ एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है महिला के पास से 604 ग्राम और युवक के पास से 540 ग्राम चरस बरामद हुई है साथ ही ₹15000 भी बरामद किए गए हैं दोनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,कॉर्ल के साथ ग्राहक बनकर पहुंचा नेता भी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फौजी की संदिग्ध मौत, पिता ने कहा बहु ने पिलाया जहर, मामला दर्ज
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में युवती ने ऑर्डर किया पिज्जा, मोबाइल पर आया 60 हज़ार रुपए कटने का मैसेज
यह भी पढ़ें: नैनीताल: स्कूल गई दो बहनों ने किया सुसाइड, खेत में मिला शव
यह भी पढ़ें: दिल्ली में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, गैरसैंण की जरूरत के लिए फिर उठाई मांग
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस बनी टीचर, इंटर कॉलेज में पढ़ाई फिजिक्स और मैथ्स