Uttarakhand News

उत्तराखंड:1 मार्च से खुलेंगे सभी कॉलेज,कुलपतियों, उच्च शिक्षा निदेशक और जिलाधिकारियों को आदेश जारी

हल्द्वानी: स्कूलों के खुलने के बाद अब उत्तराखंड के कॉलेज- विश्वविद्यालय खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। सरकार की ओर से आदेश जारी हो गया है कि जिसमें बताया गया है कि एक मार्च से राज्य के विश्वविद्यालय और कॉलेज खुलेंगे। संस्थानों को पहले की तरह खोला जाएगा। बुधवार को प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। इस बीच कोरोना वायरस के नियमों का पालन अनिवार्य किया गया है।

बता दें कि पिछले साल मार्च के बाद से कॉलेज बंद हैं। कोरोना वायरस के मामलों ते बढ़ने के बाद ऑनलाइन मोड़ में पढ़ाई कराई जा रही थी। 15 दिसंबर को सरकार ने आदेश जारी किया था कि प्रथम और अंतिम सेमेस्टर के वह सभी छात्र, जिन विषयों में प्रैक्टिकल भी जरूरी है केवल उन्हें कॉलेज बुलाया जा रहा था।

शासनआदेश में एक मार्च से राज्य के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेजों में सभी सेमेस्टर की पढ़ाई पूर्व की भांति शुरू करने कहा गया है। एक आदेश राज्य विश्वविद्यालयों के सभी कुलपतियों, उच्च शिक्षा निदेशक और सभी जिलाधिकारियों के लिए जारी किया है। कॉलेज-विश्वविद्यालयों में शिक्षण संबंधी बंदिशें भले ही हटा दी गई हैं, लेकिन कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

कक्षाओं और कॉलेज परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर जरूरी होगा। कॉलेज प्रशासन के लिए यह एक चुनौती है क्योंकि क्लास में विद्यार्थियों को सामाजिक दूरी के साथ बैठाना आसान नहीं होगा, खासकर उन कॉलेजों में जहां बच्चे तो हैं लेकिन कक्षाएं कम हैं। बता दें कि 105 सरकारी महाविद्यालय हैं। इसके अलावा 18 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय हैं। सभी महाविद्यालयों में करीब दो लाख छात्र-छात्राएं हैं जो अब कॉलेज पहुंचकर पढ़ाई कर सकते हैं।

To Top