Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी निवासी प्रतीक पांडे का उत्तराखंड क्रिकेट टीम में चयन, UPL में किया था कमाल का प्रदर्शन

Uttarakhand Cricket Team: Prateek Pandey: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने टी-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में यूपीएएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इस लिस्ट में हल्द्वानी लामाचौड़ निवासी प्रतीक पांडे का नाम भी शामिल है। प्रतीक पांडे का यूपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा था। वो नैनीताल टीम के सदस्य रहे थे। प्रतीक इससे पहले उत्तराखंड अंडर-19 कैंप और सीनियर कैंप में भी जगह हासिल कर चुके थे लेकिन साल 2023 में वो पहली बार टीम का हिस्सा बनें हैं।

उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में प्रतीक की पारी आज भी लोगों को याद है। UPL के पहले दिन को हल्द्वानी निवासी प्रतीक पांडे ने यादगार बना दिया था। नैनीताल निंजा के लिए खेलते हुए प्रतीक पांडे ने टिहरी टाइटंस के खिलाफ 32 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही प्रतीक यूपीएल में अर्धशतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे। उन्होंने ताबडतोड़ बल्लेबाजी से टिहरी से मुकाबला छीन लिया था। एक वक्त में नैनीताल को जीत के लिए 12 रन प्रति ओवर की दरकार थी और उसके पांच विकेट गिर गए थे। प्रतीक ने 70 रनों की पारी में 6 चौके और पांच छक्के जड़े थे। प्रतीक पांडे ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए एक मैच विनिंग पारी खेली थी। यूपीएल में शानदार प्रदर्शन के बल पर उन्होंने उत्तराखंड सीनियर टीम में जगह बनाई है।

हल्द्वानी निवासी प्रतीक पांडे बाये हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। हल्द्वानी के रहने वाले प्रतीक पांडे का नाम उत्तराखंड के प्रतिभावान खिलाड़ियों के सूची में शामिल होता है। साल 2019 में नैनीताल जिले में खेली गई डिस्ट्रिक्ट लीग में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। प्रतीक पांडे पिछले 15 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। प्रतीक के नाम पिता ललित पांडे हैं और मां का नाम संगीता पांडे हैं। बेटे के चयन पर दोनो काफी खुश हैं। प्रतीक ने अपने करियर की शुरुआत एसआरएस क्रिकेट एकेडमी से की है। कई साल यहां अभ्यास करने के बाद वो कुछ वक्त के दिल्ली चले गए थे। इसके बाद वो वापस हल्द्वानी लौटे और मौजूदा वक्त में प्रतीक जीएनजी क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करते हैं।

To Top