Nainital-Haldwani News

नैनीताल जिले में मरीजों की जिंदगी के साथ हो रहा खिलवाड़,दलिये में मिले कीड़ें

नैनीताल जिले में मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़,दलिये में मिले कीड़े

रामनगरः स्वास्थ्य का अधिकार जनता का सबसे पहला अधिकार होता है। लेकिन नैनीताल जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव के चलते रोजाना कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिले में बीते कुछ दिनों से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाऐं चरमरा चूंकी है। कभी मरीजों को ठीक ढंग से इलाज नही मिल रहा है तो कहीं मरीजों को दिए जाने वाले खाने में कीड़े निकल रहे हैं।  ऐसा ही एक मामला रामनगर से सामने आया है। जहां अस्पताल की अव्यवस्था की शिकायतों को लेकर सीएमओ नैनीताल ने पीपीपी मोड पर चल रहे संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल की कैंटीन में दलिये के डिब्बे में कीड़े मिले।

This image has an empty alt attribute; its file name is HALDWANILIVE-scaled.jpg

बता दें कि अस्पताल में पिछले कुछ समय से इलाज में लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। मंगलवार को प्रधान व बीडीसी सदस्यों ने अस्पताल के बाहर अव्यवस्थाओं को लेकर धरना भी दिया था। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए गुरुवार सुबह नौ बजे सीएमओ भागीरथी जोशी असप्ताल पहुंची। उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई, दवा भंडार कक्ष, इमरजेंसी कक्ष, ओपीडी, शौचालय का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से फीडबैक भी लिया। इसके बाद वे अस्पताल की कैंटीन में गईं और मरीजों को दिए जाने वाले मीनू की जानकारी ली। लेकिन कैंटीन में दलिये के डिब्बे में कीड़े मिले तो सीएमओ के होश उड़ गए। सीएमओ ने चिकित्साधिकारी मणिभूषण पंत को कैंटीन संचालक को नोटिस देने के लिए कहा। साथ ही अस्पताल में व्यवस्था सुधारने के भी निर्देश दिए।

To Top
Ad