Nainital-Haldwani News

रोमांचक तरीके से हुई अंडर-14  रेनबो रन-चेज़ कप की शुरुआत, आखिरी गेंद तक युवाओं ने दिखाया दम

हल्द्वानी:  अंडर-14  रेनबो रन-चेज़ T- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार को SPB ग्रीन क्रिकेट एकेडमी, तल्ली हल्द्वानी में हुआ। अंडर-14  रेनबो रन-चेज़ T- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट वरिष्ठ क्रिकेटर व डीसीए अध्यक्ष मोहन सिंह बोरा और नगर निगम पार्षद मनोज मठपाल ने संयुक्त रूप से किया।

रेनबो एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंध निदेशक आर के शर्मा ने बताया कि  इस टूर्नामेंट में विभिन्न स्कूलों की 12 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। प्रत्येक टीम को 03 लीग मैच खेलने होंगे और 02 सेमीफइनल मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 10 दिसम्बर को खेला जाएगा।

पहले मुकाबले में युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दम

टूर्नामेंट का पहला मैच रेनबो ऐकेडेमी की टीम ‘रेनबो रेज़र्स’ और एस पी बी ग्रीन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। ‘रेनबो रेज़र्स’ ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। पहले एसपीबी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 173 रन का स्कोर लक्ष्य के रूप में ‘रेनबो रेज़र्स’ को दिया।

लक्ष्य बड़ा जरूर था लेकिन  ‘रेनबो रेज़र्स’ के बल्लेबाज़ कुछ अलग करने की ठान कर मैदान पर उतरे थे। मैच में अंतिम गेंद फेंके जाने तक दर्शकों के बीच एक रोमांच बना रहा। ‘रेनबो रेज़र्स’ की और से अर्जुन ने सर्वाधिक 85 रन बनाए लेकिन वो टीम को विजय लाइन से पार कराने में कामयाब नहीं रहे और मैच टाई रहा। इसके बाद दोनों ही टीमों को एक-एक अंक दिया गया।

गुरुवार के मुकाबले 

बृहस्पतिवार को ‘रेनबो रन चेज’ ट्रॉफी का दूसरा मैच गुरु तेग बहादुर स्कूल और चैतन्य क्रिकेट ऐकेडेमी बीच में खेला जाएगा। वहीं उद्घाटन अवसर पर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल बिष्ट, सीबीएसई ग्रीनसिटी सहोदय के  प्रवीन्द्र रौतेला,एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक लक्ष्मी दत्त पाठक ,सेंट लॉरेंस स्कूल के सुनील जोशी ‘बॉबी’,मोहम्मद तारिक, हरीश शर्मा , विजय बंसल चार्टर्ड अकाउंटेंट, दीपू जोशी ,भुवन जोशी, हरीश सुनाल , शुभम भगत, अभिषेक शर्मा मौजूद रहे। रेनबो एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंध निदेशक आर के शर्मा एवं चेयरपर्सन  रुचि शर्मा ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

To Top