Uttarakhand News

उत्तराखंड में 22 अगस्त तक सावधान रहें, मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

पाकिस्तान में बिगड़ा मौसम तो उत्तराखंड में भी जारी हो गया भारी बारिश का अलर्ट

नैनीताल: मौसम आंख मिचोली खेल रहा है। कुछ दिन गर्मी होती है, फिर कुछ दिन बारिश और फिर से गर्मी। मगर आने वाले चार दिन आंख मिचोली कुछ हद तक बंद होगी। मौसम विभाग का कहना तो यही है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

उत्तराखंड मौसम विभाग की चेतावनी अतीत में कई बार सच साबित हुई है। इस बार भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अंदेशा सही होगा। अंदेशा ये है कि उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में 19 से 22 तक भारी बारिश हो सकती है। जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में युवाओं की बल्ले बल्ले, विभिन्न विभागों के इन 1500 पदों पर होंगी भर्तियां

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के पत्रकारों का होगा दिल्ली में सम्मान,डिजिटल मीडिया में बनाई पहचान

इसके बाद 21 और 22 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि भारी बारिश से पहाड़ों में खासा नुकसान भी देखने को मिलता है। रास्ते अवरुद्ध हो जाने से यातायात भी बाधित होता है। ऐसे में 22 तक मौसम संवेदनशील रह सकता है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 22 के बाद भी बारिश में मामूली वृद्धि आ सकती है।

ये है पूर्वानुमान

19 अगस्त – कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्र व उससे लगे गढ़वाल मंडल के जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। (हरिद्वार व उधमसिंहनगर को छोड़कर)

20 अगस्त – राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ ही भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

21 व 22 अगस्त – नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: काठगोदाम:निर्मला स्कूल के पास नहर में मिला बागेश्वर निवासी युवक का शव

यह भी पढ़ें: नैनीताल: एक मैसेज के वजह से हुई पर्यटक दीक्षा मिश्रा की हत्या, कबाड़ी इमरान ने बताई सच्चाई

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर दूर होगी टेंशन, पेट्रोल पंप में लगाए जाएंगे चार्जिंग प्वॉइंट

यह भी पढ़ें: एक्शन में पिथौरागढ़ डीएम आशीष चौहान, लापरवाही मिलने पर अधिकारियों का वेतन रोका

To Top
Ad