Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के हिमांशु पांडे ने पास की UGC-NET परीक्षा

हल्द्वानी: युवा शक्ति की सबसे बड़ी खासियत है…उनका हौसला। उत्तराखंड के युवाओं का उनके लक्ष्य के प्रति समर्पण हमेशा ही देखने लायक होता है। इस बार हल्द्वानी के एक युवा ने अपनी होशियारी का प्रमाण यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर के दिया है। हल्द्वानी पुरानी आईटीआई निवासी हिमांशु पांडे ने अच्छे अंकों के साथ यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार सहित शहर का मान बढ़ाया है।

बता दें कि यूजीसी नेट 2023 के परिणामों की घोषणा गुरुवार को हुई थी। इसमें हल्द्वानी के हिमांशु पांडे को सफलता मिली है। हिमांशु ने भूगोल विषय से यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है और उन्हें 99.3167 परसेंटाइल प्राप्त हुए हैं। विदित हो कि, हिमांशु की कक्षा 12 तक की पढ़ाई हल्द्वानी स्थित बिड़ला स्कूल से पूरी हुई है। साल 2017 में 12वीं कक्षा पास करने के बाद उन्होंने डीएसबी, नैनीताल से बीएससी पूरी की।

बीएससी के बाद हिमांशु ने भूगोल विषय से एमएससी भी पूरी कर ली। अब उन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण कर ली है, जिसके बाद से ही पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। हिमांशु के पिता नंदा बल्लभ पांडे एनएचपीसी बनबसा में कार्यरत हैं तो वहीं उनकी माता लीला पांडे एक कुशल गृहिणी हैं। हिमांशु अपनी सफलता का श्रेय परिवार, गुरुजनों और मित्रजनों को देते हैं। वह आगे चलकर प्रोफेसर बनना चाहते हैं। हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से हिमांशु को ढेर सारी शुभकामनाएं।

To Top