Uttarakhand News

उत्तराखंड कैडर के IAS अधिकारी अमित नेगी की PMO में एंट्री, मिली बड़ी जिम्मेदारी

Uttarakhand news: IAS Amit Negi: उत्तराखंड का एक ऐसा नाम जिसने अपनी मेहनत के दम पर उत्तराखंड का ही नही बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के सीनियर आईएएस अधिकारी अमित सिंह नेगी की। जिन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। ( IAS Amit Negi of Uttarakhand Cadre )

अपर सचिव के तौर पर जिम्मेदारी दी गई

बता दें मूल रूप से पौडी जिले के निवासी आईएएस अधिकारी अमित सिंह नेगी को प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है। अमित नेगी 1999 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने उत्तराखंड में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी बड़े बखूभी से संभाली है। और लंबे समय से वह वित्त विभाग में जिम्मेदारी देख रहे थे। हाल ही में आईएएस अधिकारी अमित नेगी को राज्य में प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोशन मिला था और केंद्र में भी उनका जॉइंट सेक्रेटरी से अपर सचिव के तौर पर इंपैनल हुआ था। और उन्हें 6 अगस्त को पीएमओ की यह अहम जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले मंगेश घिल्डियाल भी डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पीएमओ मे तैनात हैं। ( IAS Amit Negi of Uttarakhand Cadre got responsibility as additional secretary in PMO office )

Join-WhatsApp-Group

IAS अमित सिंह नेगी के बारे में

आईएएस अमित सिंह नेगी की शिक्षा देहरादून के कैंब्रियन हॉल स्कूल से हुई थी। इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की जिसके चलते उनका चयन आईएएस के लिए हुए था। अमित नेगी की पहली पोस्टिंग बतौर संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की में हुई और इसके बाद उन्होंने पिथौरागढ़ सीडीओ का कार्यभार भी संभाला था। इसके बाद उन्हें चंपावत और फिर पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था। इतना ही नहीं उन्हें नैनीताल में कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी का पदभार संभालने का जिम्मा भी मिल चुका है। अमित नेगी नैनीताल में अपर निदेशक भी रह चुके है और साथ ही उन्हें देहरादून का डीएम भी बनाया जा चुका है।

To Top